ETV Bharat / state

कोथरा गांव में मकान में लगी भीषण आग, इस तरह से बची 4 लोगों की जान, बेघर हुआ एक परिवार - Kothara Village House Fire

Fire on House in Kothara Village चमोली जिले के कोथरा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक आवासीय मकान में आग भड़क गई. देखते ही देखते मकान आग की भेंट चढ़ गया. जिससे योगंबर सिंह का परिवार बेघर हो गया. गनीमत रही कि परिवार पड़ोस में सोने के लिए चला गया था. जिससे उनकी जान बच गई.

Fire in Kothara Village
कोथरा गांव में लगी आग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 4:02 PM IST

कोथरा गांव में मकान में लगी भीषण आग

थराली: चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र के कोथरा गांव में एक आवासीय मकान में भीषण आग लग गई. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग से मकान के चारों कमरे सामान समेत जल गए. वहीं, आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. गनीमत रही कि परिवार बच गया. उधर, मकान आग की भेंट चढ़ने के बाद परिवार बेघर हो गया है. उन्होंने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

चार कमरों के मकान में लगी आग: जानकारी के मुताबिक, कोथरा गांव में आज तड़के करीब साढ़े 3 बजे योगंबर सिंह के चार कमरे वाले आवासीय मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आसपास के लोगों को लगा कि परिवार अंदर ही फंस गया है. ऐसे में मकान में आग लगा देख ग्रामीणों में कोहराम मच गया. इसी बीच ग्रामीणों को पीड़ित परिवार पड़ोसी के घर पर सोता मिला. ऐसे में उन्हें सकुशल पाकर ग्रामीणों की जान में जान आई.

Fire in Kothara Village
कोथरा गांव में लगी आग

वहीं, ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाफी साबित हुई. जिससे देखते ही देखते सब कुछ खाक हो गया. गनीमत रही कि घटना के वक्त घर के अंदर कोई नहीं सो रहा था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, मकान आग की भेंट चढ़ जाने के बाद योगंबर सिंह आवास विहीन हो गया है.

इस वजह से बची जान: ग्रामीण खीम सिंह पंवार ने बताया कि मकान मालिक योगंबर सिंह पास के गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. ऐसे में उनकी पत्नी मंजू देवी अपने दो बच्चों के साथ रात में अपने पड़ोसी के घर सोने चले गए. जिस वजह से उनकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि योगंबर सिंह आर्थिक रूप से कमजोर था. अब मकान के जल जाने से सब कुछ तबाह हो गया है.

Fire in Kothara Village
आग की भेंट चढ़ा मकान

राजस्व विभाग की टीम कोथरा गांव के लिए रवाना: वहीं, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से योगंबर सिंह को भारी नुकसान से उबरने के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है. उधर, ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम कोथरा गांव के लिए रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें-

कोथरा गांव में मकान में लगी भीषण आग

थराली: चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र के कोथरा गांव में एक आवासीय मकान में भीषण आग लग गई. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग से मकान के चारों कमरे सामान समेत जल गए. वहीं, आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. गनीमत रही कि परिवार बच गया. उधर, मकान आग की भेंट चढ़ने के बाद परिवार बेघर हो गया है. उन्होंने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

चार कमरों के मकान में लगी आग: जानकारी के मुताबिक, कोथरा गांव में आज तड़के करीब साढ़े 3 बजे योगंबर सिंह के चार कमरे वाले आवासीय मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आसपास के लोगों को लगा कि परिवार अंदर ही फंस गया है. ऐसे में मकान में आग लगा देख ग्रामीणों में कोहराम मच गया. इसी बीच ग्रामीणों को पीड़ित परिवार पड़ोसी के घर पर सोता मिला. ऐसे में उन्हें सकुशल पाकर ग्रामीणों की जान में जान आई.

Fire in Kothara Village
कोथरा गांव में लगी आग

वहीं, ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाफी साबित हुई. जिससे देखते ही देखते सब कुछ खाक हो गया. गनीमत रही कि घटना के वक्त घर के अंदर कोई नहीं सो रहा था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, मकान आग की भेंट चढ़ जाने के बाद योगंबर सिंह आवास विहीन हो गया है.

इस वजह से बची जान: ग्रामीण खीम सिंह पंवार ने बताया कि मकान मालिक योगंबर सिंह पास के गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. ऐसे में उनकी पत्नी मंजू देवी अपने दो बच्चों के साथ रात में अपने पड़ोसी के घर सोने चले गए. जिस वजह से उनकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि योगंबर सिंह आर्थिक रूप से कमजोर था. अब मकान के जल जाने से सब कुछ तबाह हो गया है.

Fire in Kothara Village
आग की भेंट चढ़ा मकान

राजस्व विभाग की टीम कोथरा गांव के लिए रवाना: वहीं, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से योगंबर सिंह को भारी नुकसान से उबरने के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है. उधर, ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम कोथरा गांव के लिए रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 27, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.