ETV Bharat / state

सफदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की झुलसकर मौत - FIRE IN SAFDARJUNG ENCLAVE HOUSE

-दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव के मकान में आग लगने से बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत

सफदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग
सफदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2024, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं सामने आते रहती हैं. ताजा मामला सफदरजंग इलाके से सामने आया, जहां इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग मकान के दूसरे फ्लोर पर लगी थी. इस घटना में दूसरे फ्लोर पर मौजूद बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सफदरजंग एन्क्लेव स्थित B2 ब्लॉक में 18 दिसंबर को सुबह 5:57 बजे एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. घटना के समय, मकान के दूसरे फ्लोर पर आग लगी हुई थी, और वहां दो व्यक्ति अचेत अवस्था में पाए गए. मृतकों की पहचान 80 वर्षीय गोविंद राम नागपाल और उनकी पत्नी 78 वर्षीय शीला नागपाल के रूप में हुई है.

डीसीपी चौधरी ने बताया कि जब दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, तो आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. वहीं, CAT एंबुलेंस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बुजुर्ग दंपति को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के बेटे अमेरिका में रहते हैं.

सफदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग (etv bharat)

मृतक गोविंद राम नागपाल एक निजी के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे, जबकि उनकी पत्नी एक स्कूल से सेवानिवृत्त थी. इस मामले में जांच के लिए अपराध टीम और फ़ोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया. कानूनी कार्रवाई के तहत आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया गया है. मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है. डीसीपी, सुरेंद्र चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है और आगे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं सामने आते रहती हैं. ताजा मामला सफदरजंग इलाके से सामने आया, जहां इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग मकान के दूसरे फ्लोर पर लगी थी. इस घटना में दूसरे फ्लोर पर मौजूद बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सफदरजंग एन्क्लेव स्थित B2 ब्लॉक में 18 दिसंबर को सुबह 5:57 बजे एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. घटना के समय, मकान के दूसरे फ्लोर पर आग लगी हुई थी, और वहां दो व्यक्ति अचेत अवस्था में पाए गए. मृतकों की पहचान 80 वर्षीय गोविंद राम नागपाल और उनकी पत्नी 78 वर्षीय शीला नागपाल के रूप में हुई है.

डीसीपी चौधरी ने बताया कि जब दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, तो आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. वहीं, CAT एंबुलेंस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बुजुर्ग दंपति को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के बेटे अमेरिका में रहते हैं.

सफदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग (etv bharat)

मृतक गोविंद राम नागपाल एक निजी के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे, जबकि उनकी पत्नी एक स्कूल से सेवानिवृत्त थी. इस मामले में जांच के लिए अपराध टीम और फ़ोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया. कानूनी कार्रवाई के तहत आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया गया है. मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है. डीसीपी, सुरेंद्र चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है और आगे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.