गोरखपुर : गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव स्थित एक मकान में मंगलवार रात शार्ट सर्किट से घर में आग लगने से एक ही परिवार के नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे में इलाज के दौरान दो मासूम बच्चों की मौत हो गई हैं. झुलसे लोगों का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना नया गांव निवासी रामजी जायसवाल के घर में हुई. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 10 बजे के दौरान घर के बिजली के मीटर से निकली चिंगारी घटना की वजह बनी है. मीटर से निकली चिंगारी पास में खड़ी मोपेड पर जा गिरी जिससे उसमें आग लग गई. यह आग घर के अगले हिस्से में बनी किराने की दुकान में पहुंच गई. इसके बाद आग ने पूरे घर को चपेट में लिया. इसी बीच, मोपेड की टंकी से पेट्रोल बरामदे फैल गया और आग और भड़क गई. जान बचाने के लिए लोग कमरे से बाहर निकलने का प्रयास किया तो रामजी की पत्नी मीना जायसवाल, बेटी शिपू, साक्षी और छोटे भाई अमित की पत्नी रंजना, बेटी ऋषिकेश, अंशिका और ऋषिकेश की पत्नी रितु जायसवाल, 2 वर्षीय बेटी कुलुश और दो दिन पहले घूमने आई बेलीपार की रहने वाली शाली माहेश्वरी गंभीर रूप से झुलस गईं. पड़ोसियों की मदद से सभी को आननफानन बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज पहुंचाया गया, जहां देर रात अंशिका और कुलुश ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जिले के आला अधिकारियों ने पीड़ितों का हाल जाना और उन्हें उचित का इलाज देने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देशित किया. जिसमें डीएम, एसएसपी, कमिश्नर शामिल थे. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी आग, करीब 16 लाख का माल जलकर हुआ राख