धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड के पालोबेड़ा गांव में भीषण आग लग लगने की घटना घटी है. खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिससे जोरदार आवाज के साथ घर मे आग लग गई. आग से मौके पर अफरा तफरी मच गई. आगलगी में घर का एक सदस्य 23 वर्षीय युवक राजकुमार भंडारी चपेट में आ गया और गंभी रूप से झुलस गया. जिसके बाद उसे आनन फानन में SNMMCH अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
आग लगने के बाद एक तरफ जहां ग्रामीणों ने झुलसे हुए युवक अस्पताल पहुंचाया वहीं दूसरी तरफ आग बुझाने की कोशिश भी करते रहे. इस बीच लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी. जिसके बाद मौके पर एक 1 दमकल वाहन पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस अगलगी में घर के सभी सामान जलकर खाक हो गए.
आग में टाटा मैजिक, मोटरसाइकिल सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग में झुलसे युवक की मां ने कहा कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिससे घर में आग लग गई. वही पूर्वी टुंडी सीओ ने कहा कि सरकारी नियमानुसार जो मुआवजा होगा जांच के बाद दिया जाएगा. पीड़ित परिवार बीपीएल कोटे के नहीं लग रहे हैं. वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, दूसरी घटना में धनबाद में ही बरवाअड्डा थाना अंतर्गत पंडुकी दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाइवे के पास एल एंड टी कंपनी स्टोर में भीषण आग लग गई. इस घटना में कंपनी के करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. अग्निशमन विभाग की तीन दमकल और कंपनी के पानी टैंकर ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पाकर बरवाअड्डा पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि आग के कारण कंपनी के किसी कर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
एल एंड टी कंपनी अधिकारी ने कहा कि आग स्टोर के चारदीवारी के बाहर लगी थी, जो किसी तरह स्टोर के अंदर आ गई. स्टोर में रखे प्लास्टिक,फाइबर, पानी मीटर, लकड़ी और प्लाई में आग लगने के कारण स्थिति भयावह हो गई. कंपनी ने बताया कि आग में करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है और कंपनी का काम भी बाधित हो गया है. कंपनी पानी सप्लाई के पाइप बिछाने का काम जिले में कर रही है. मैथन से पाइप द्वारा पानी धनबाद लाया जाएगा, घर घर पानी पहुंचाने के लिये कंपनी काम कर रही है. 76 हजार घरों तक पानी सप्लाई को पूरा करना कंपनी का काम है.
ये भी पढ़ें: