धनबादः जिले में फिर अगलगी की घटना घटी है. इस बार आग कतरास थाना क्षेत्र स्थित एक हार्डवेयर दुकान में लगी. जिसमें लगभग 50 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि जिले के राहुल चौक पर एनएच 32 के पास स्थित केडिया हार्डवेयर स्टोर शॉप में आग लगी. घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. दो मंजिला हार्डवेयर दुकान में आग लगने से वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके. अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कतरास थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां से लोगों को हटाया. बताया जा रहा है कि दुकान बंद करने के दौरान यह घटना घटी. दुकान के मालिक और कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और भी भयावह होती चली गई. गनीमत यह रही कि आग दुकान के ऊपर छत तक नहीं पहुंची, वरना काफी नुकसान हो सकता था. वहीं आग की वजह से आस-पास के दुकानों को नुकसान नहीं पहुंचा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अगलगी में लगभग 50 लाख की संपत्ति की नुकसान हुआ है. वहीं इस घटना से दुकान के मालिक के परिजन काफी सदमे में हैं.
ये भी पढ़ेंः
धनबाद में आगः बंद टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस खाक, लोगों ने आग पर पाया काबू
धनबाद में सदर अस्पताल के SRL लैब में लगी आग, कई कीमती सामान जलकर राख