नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका इलाके स्थित फ्लैट में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने से फ्लैट में चार बिल्लियां और एक पालतु कुत्ता फंस गए. फायर कर्मियों ने न केवल सूझबूझ से आग बुझाई, बल्कि फ्लैट में फंसे सभी जानवरों की जान भी बचाई. फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ था. कंट्रोल रूम को शाम 6:30 बजे जैसे ही घटना की सूचना मिली. मौके पर द्वारका और जनकपुरी फायर स्टेशन से दमकल की कई गाड़ियां भेजी गई. साथ ही मौके पर द्वारका के फायर स्टेशन ऑफिसर मुकुल भारद्वाज भी टीम के साथ पहुंचे.
फायर टीम ने देखा की आग सोसाइटी के सेकंड फ्लोर पर लगी हुई है और फ्लैट के अंदर चार बिल्लियां और एक पालतु कुत्ता फंसे हुए हैं. इसपर फायर कर्मियों ने बिना देर किए तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया. आग बुझने के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें : शाहदरा में चार मंजिला इमारत में लगी आग, दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत
पता चला कि आग ड्राइंग रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. आग की यह घटना द्वारका सेक्टर 6 के मयंक अपार्टमेंट के एबी ब्लॉक में हुई थी. फ्लैट के ओनर एडवोकेट अमित वर्मा ने बताया की उन्हें पता ही नहीं चला कि आग कब और कैसे लगी. फायर कर्मियों की टीम ने सूझबूझ से पालतू जानवरों की जान बच जाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें : बदरपुर इलाके में सिलेंडर रिफिलिंग की दुकान में लगी आग, एक के बाद एक हुए कई धमाके