वाराणसी : सिगरा थाना क्षेत्र के फातमान रोड स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. आग बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर कोटक महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लगी थी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर घंटों जद्दोजहद करती रही. इस दौरान फाइनेंस कंपनी के ऊपर तीसरे फ्लोर पर संचालित होने वाले होटल बुद्धा से 23 लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाला गया. इसके बाद आग को फैलता देखकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद रात करीब 2:30 बजे आग पर काबू पाया.
इस पूरी घटना के बारे में एसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि सिगरा थाने से कुछ ही दूर रोड पर दूसरे फ्लोर से आग को देखकर, स्थानीय एक युवक ने थाने को सूचना दी थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बिल्डिंग में लगे शीशे टूट रहे थे और आग फैल रही थी. इस मामले को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गई.
शुरुआत में नीचे मुख्य शटर बंद होने की वजह से ऊपर जाने में दिक्कत आ रही थी. बाद में ऊपर पहुंचने के बाद पता चला कि फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में आग लगी थी. रविवार होने की वजह से ऑफिस दोपहर में ही बंद हो गया था और कुछ लोग आए थे जो वापस चले गए थे. आग बाहर लगे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में हुए शॉर्ट सर्किट से मानी जा रही है.
फिलहाल आग लगने के बाद तीसरे फ्लोर पर मौजूद होटल बुद्ध में रुके 22 पर्यटकों और एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके अलावा होटल के कुछ स्टाफ भी अंदर ही थे जिन्हें फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें : झांसी जेलर पर हमला करने वाले दो और बदमाश गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली लगने से घायल