जयपुर. राजधानी के जमवारामगढ़ के रायसर थाना इलाके में चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को रायसर थाना इलाके में ताला गठवाडी रोड पर स्थित जयचंदपुरा गांव के पास सड़क पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग और अधिक बढ़ गई, जिससे कार आग का गोला बन गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस और दमकल को सूचना दी. कार में चालक फंसा हुआ था. समय रहते स्थानीय लोगों के सहयोग से कार चालक को बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें- स्कूल में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में फटा गैस सिलेंडर, सहायिका ने भाग कर जान बचाई - Gas cylinder explodes in Anganwadi
इस बीच कार चालक महेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को चंदवाजी स्थित निम्न अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, आग बुझाने तक कार जलकर राख हो गई. कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. समय पर कार चालक को बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा कार चालक की जान भी जा सकती थी.