राजसमंद: खमनोर के सिरोही की भागल में शुक्रवार रात्रि को एक मकान में आग लगने के कारण एक युवक जिंदा जल गया. इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार खमनोर थाना क्षेत्र के सिरोही की भागल गांव स्थित एक मकान में शुक्रवार रात्रि को अचानक आग सुलग गई. इसमें एक युवक लोकेश सिंह पुत्र नाथूसिंह राजपूत बुरी तरह से झुलस गया व जिंदा जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया युवक द्वारा ही आग लगाना माना जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची खमनोर पुलिस ने घटनास्थल स्थल का मौका मुआयना किया और युवक के शव को खमनोर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया.
ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में मकान से आग की लपटें उठती देख बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग का विकराल रूप देख नाथद्वारा नगर पालिका के दमकल को सूचना दी. ग्रमीणों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन मकान में फंसे लोकेश सिंह को बचाया नहीं जा सका. युवक का शरीर तब तक पूरी तरह से जल चुका था.
पढ़ें: जोधपुर के बिलाड़ा में ट्रक में लगी आग, जिंदा जला चालक - truck caught fire
खमनोर थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक मकान में आग लग गई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया युवक द्वारा खुद ही आग लगाने की संभावना लग रही है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता जांच पूरी होने पर ही चल पाएगा. युवक के परिजनों से जानकारी मिली कि युवक पिछले कुछ दिनों से परेशान था व मानसिक तनाव में था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
जानकारी के अनुसार लोकेश सूरत में काम करता था और एक सप्ताह पूर्व ही अपने गांव आया था. लोकेश इस मकान में अकेला ही रहता था. घटना के समय परिवार के अन्य लोग दूसरे मकान में सोए हुए थे. इस मकान के तीन कमरों में चारा व लकड़ियां भरी हुई थी. जिससे आग तेजी से फैली ओर विकराल रूप ले लिया. वहीं खमनोर पुलिस मामले की जांच में जुटी है व मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.