ETV Bharat / state

आग लगने से आठ कमरों का मकान जलकर हुआ राख, तीन परिवार हुए बेघर - HOUSE FIRE BROKE OUT IN ANNI

आनी में आग लगने से आठ कमरों का मकान जलकर राख हो गया. आग की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है.

मकान में लगी आग
मकान में लगी आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

रामपुर: कुल्लू जिला में आनी उपमंडल के अंतर्गत लफाली पंचायत के रूमाली गांव में शनिवार देर रात करीब पौने एक बजे आठ कमरों के दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग लगने की भनक लगते ही घर के अंदर सो रहे परिवार के सदस्य फौरन बाहर निकल गए. आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने के प्रयास भी किए, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण आग बड़ी तेजी से फैली. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना आनी पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को भी दी. सूचना मिलते ही आनी पुलिस और दमकल विभाग की टीम देर रात घटना स्थल पर पहुंची. मकान में लगी पुरानी सूखी लकड़ी के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. इसके कारण दमकल विभाग भी आग पर काबू नहीं पा सका और देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया.

आग के कारणों का नहीं चल पाया पता

आठ कमरों के इस मकान में तीन भाई अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे. आग की इस घटना में तीनों भाइयों की संपत्ति जलकर राख हो गई. ठंड के इस मौसम में तीन परिवार बेघर हो गए हैं. आग की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. इसके साथ ही दो भेड़ें और एक जर्सी गाय भी आग की चपेट में आए हैं. साथ लगते मकान को भी आग की इस घटना में नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी ने बताया कि, 'घटना का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है, नुकसान का आकलन करके अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रभावित को प्रशासन की ओर से फौरी राहत दे दी गई.'

ये भी पढ़ें: जर्जर मकान, कड़ाके की ठंड में टेंट में रहने को मजबूर हुआ परिवार, सुक्खू सरकार से लगाई मदद की गुहार

रामपुर: कुल्लू जिला में आनी उपमंडल के अंतर्गत लफाली पंचायत के रूमाली गांव में शनिवार देर रात करीब पौने एक बजे आठ कमरों के दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग लगने की भनक लगते ही घर के अंदर सो रहे परिवार के सदस्य फौरन बाहर निकल गए. आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने के प्रयास भी किए, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण आग बड़ी तेजी से फैली. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना आनी पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को भी दी. सूचना मिलते ही आनी पुलिस और दमकल विभाग की टीम देर रात घटना स्थल पर पहुंची. मकान में लगी पुरानी सूखी लकड़ी के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. इसके कारण दमकल विभाग भी आग पर काबू नहीं पा सका और देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया.

आग के कारणों का नहीं चल पाया पता

आठ कमरों के इस मकान में तीन भाई अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे. आग की इस घटना में तीनों भाइयों की संपत्ति जलकर राख हो गई. ठंड के इस मौसम में तीन परिवार बेघर हो गए हैं. आग की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. इसके साथ ही दो भेड़ें और एक जर्सी गाय भी आग की चपेट में आए हैं. साथ लगते मकान को भी आग की इस घटना में नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी ने बताया कि, 'घटना का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है, नुकसान का आकलन करके अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रभावित को प्रशासन की ओर से फौरी राहत दे दी गई.'

ये भी पढ़ें: जर्जर मकान, कड़ाके की ठंड में टेंट में रहने को मजबूर हुआ परिवार, सुक्खू सरकार से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.