नई दिल्ली: दिल्ली के निलौठी गांव में हनुमान धर्म कांटा के पास एक फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि काफी दूर से भी उसकी लपटें देखीं जा सकती हैं. आग की लपटें देखकर गांव में हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 28 गाड़ियों को भेजा गया. फैक्ट्री में लगी आग से अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है.
शुक्रवार को हुई बारिश के कारण तापमान कम हो गया है, लेकिन आग अगर भड़क गई तो काबू करना मुश्किल होगा. आग लकड़ी के एक गोदाम में लगी थी. लकड़ी का सामान होने की वजह से आग को फैलने में मदद मिली और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में किसी के झुलसने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ रहीं आग की घटनाएं, एक घंटे में मिल रहीं 9 फायर कॉल, जानिए- क्यों छाया आग का संकट?
आग लगने की वजह से आसपास के इलाके के लोगों को काफी परेशानी हुई. इलाके के रहने वाले लोगों ने बताया कि आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों को आग के फैलने के खतरे का डर लग रहा था. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.
ये भी पढ़ें: दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में लगी आग, अस्पताल कर्मियों ने आग पर पाया काबू