फिरोजाबाद: जिले में सोमवार की रात ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग से कई लाख के नुकसान की आशंका है. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. लेकिन, बताया यह जा रहा कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है. आग से कई घंटे तक इलाके में दहशत का माहौल रहा. आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
मामला लाइनपार थाना क्षेत्र के ढोलपुरा रोड स्थित पारस ग्लास कारखाने का है. इस कारखाने में कांच के ग्लास तैयार बनते है. रात में लगभग 11 बजे इस फैक्ट्री के गोदाम में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.आग से फैक्ट्री में दहशत फैल गयी. सभी कर्मचारी बाहर भाग खड़े हुए.
#WATCH | Uttar Pradesh: A fire broke out at a glass factory in Firozabad last night. (04/11)
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 5, 2024
(Video source -Fire Station Officer) pic.twitter.com/h9PJtoqVN1
इसे भी पढ़े-पटाखे की चिंगारी से आईटीसी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर खाक
#WATCH | Satendra Kumar Pandey, Chief Fire Officer, Firozabad says, " ...we received information that fire broke out at paras glass factory. 2 fire tenders were rushed to the spot...at the godown of glass factory, there was a cotton storeroom and fire broke out there...fire has… pic.twitter.com/4JuyF4qTNE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 5, 2024
फैक्ट्री प्रबंधन ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग की भयावहता को देखते हुए फिरोजाबाद की दो गाड़ियों के अलावा टूण्डला और शिकोहाबाद से भी दो गाड़ियो को बुलाया गया. करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने बताया, कि पारस ग्लास कारखाने में आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां फिरोजाबाद से और टूंडला, शिकोहाबाद से भी दो गाड़ियों को बुलाया गया. आग ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में लगी थी. जिसमें गत्ता भी भरा था.आग को परिसर में फैलने से रोका गया था. इसके बाद आग को कंट्रोल किया गया. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में जानकारी ली जा रही है.
यह भी पढ़े-आतिशबाजी से चूड़ी फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू