ETV Bharat / state

Delhi: गौतम बुद्ध नगर में दिवाली पर लगी 68 स्थानों पर आग, देखें कौन-कौन से इलाके हैं शामिल

दिवाली में आतिशबाजी के कारण गौतम बुद्धनगर जनपद के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.

गौतम बुद्ध नगर में दिवाली पर लगी 68 स्थानों पर आग
गौतम बुद्ध नगर में दिवाली पर लगी 68 स्थानों पर आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली/नोएडा: दिवाली पर हुई आतिशबाजी के चलते गौतम बुद्ध नगर जनपद में 68 स्थानों पर आग लगी. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पूरी रात इधर से उधर भागती रही. गनीमत है कि इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हुआ है. वहीं, आग में झुलसने से एक पालतू कुत्ते की मौत हुई है. दिवाली के मद्देजनर विभाग की ओर से पहले से ही जिले भर में तैयारियां की गई थी.

दमकलकर्मियों ने हादसों की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान 17 सोसाइटियों के फ्लैट आग की चपेट में आए. वहीं, 14 मकानों को पटाखों से लगी. यही नहीं, पटाखों की चिंगारी से कंपनियां और फैक्ट्रियां भी अछूती नहीं रही, इससे 12 कंपनियों और फैक्ट्रियों में आग लगी है. इसके अलावा चार दुकानें और 17 कूड़े के ढेर इसकी चपेट में आए हैं.

गौतम बुद्ध नगर में लगी 68 स्थान पर आग (ETV BHARAT)

नोएडा के सेक्टर-77 स्थित सिविटेक सम्प्रति सोसाइटी में 7वीं और 8वीं मंजिल की बालकनी पर आग लगने से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसाइटी में 11वीं मंजिल पर पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया गया. इसके अलावा क्लियो काउंटी सोसाइटी के 28वीं मंजिल पर आग लगी, जिस पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया.

इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 36 सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी के जे टावर में रात करीब साढ़े 10 बजे 17वें तल में आग लग गई. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि बृहस्पतिवर रात 10:45 बजे आग की सूचना मिली थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को रवाना किया गया. दमकल की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि 17वें तल पर लगी आग 18वें व 19वें तल पर पहुंची. अग्निशमन यंत्रों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. हालांकि, 18वें तल बंद होने के कारण वहां एक कुत्ते की धुआं के कारण दम घुटने से मौत हुई है. निवासियों का कहना है कि आग बुझने के बाद घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान जलकर राख हो चुका था. आगजनी के कारण फ्लैट के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

दहशत के कारण फ्लैटों से नीचे उतरकर मैदान में खड़े हुए लोग: महागुन मायवुड्स सोसाइटी के एक टावर में रात करीब साढ़े दस बजे 23वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई. दमकल के आने से पहले सोसाइटी के कर्मियों ने यहां लगे उपकरणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया. कुछ देर बाद सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. इसी तरह समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के एम टावर में 13वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी आतिशबाजी से आग लग गई.

वहीं, अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में रॉकेट की चिंगारी से एच टावर के 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई. घटना के समय फ्लैट मालिक बाहर थे और घर का दरवाजा बंद था. सोसाइटी की आंतरिक फायर सेफ्टी टीम ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया और इस दौरान फायर ब्रिगेड की मदद की आवश्यकता नहीं पड़ी. गौर सिटी-2 की 12 एवेन्यू सोसाइटी में जी टावर के 8ठवें तल पर आग लग गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है. आग के कारण ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी के निवासियों में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा. एहतियातन लोग बहुमंजिला इमारत के फ्लैटों से नीचे उतरकर मैदान में जाकर खड़े हो गए. सोसाइटियों में आग बुझाने के वहां लगे फायर उपकरणों की भी मदद ली गई.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: दिवाली के बाद प्रदूषण से बढ़ीं मुश्किलें, दो साल के मुकाबले हालात बेहद खराब
  2. Delhi: 10 सालों में इस बार सबसे ज्यादा हादसे, 24 घंटे में फायर ब्रिगेड के पास आईं 320 कॉल

नई दिल्ली/नोएडा: दिवाली पर हुई आतिशबाजी के चलते गौतम बुद्ध नगर जनपद में 68 स्थानों पर आग लगी. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पूरी रात इधर से उधर भागती रही. गनीमत है कि इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हुआ है. वहीं, आग में झुलसने से एक पालतू कुत्ते की मौत हुई है. दिवाली के मद्देजनर विभाग की ओर से पहले से ही जिले भर में तैयारियां की गई थी.

दमकलकर्मियों ने हादसों की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान 17 सोसाइटियों के फ्लैट आग की चपेट में आए. वहीं, 14 मकानों को पटाखों से लगी. यही नहीं, पटाखों की चिंगारी से कंपनियां और फैक्ट्रियां भी अछूती नहीं रही, इससे 12 कंपनियों और फैक्ट्रियों में आग लगी है. इसके अलावा चार दुकानें और 17 कूड़े के ढेर इसकी चपेट में आए हैं.

गौतम बुद्ध नगर में लगी 68 स्थान पर आग (ETV BHARAT)

नोएडा के सेक्टर-77 स्थित सिविटेक सम्प्रति सोसाइटी में 7वीं और 8वीं मंजिल की बालकनी पर आग लगने से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसाइटी में 11वीं मंजिल पर पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया गया. इसके अलावा क्लियो काउंटी सोसाइटी के 28वीं मंजिल पर आग लगी, जिस पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया.

इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 36 सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी के जे टावर में रात करीब साढ़े 10 बजे 17वें तल में आग लग गई. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि बृहस्पतिवर रात 10:45 बजे आग की सूचना मिली थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को रवाना किया गया. दमकल की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि 17वें तल पर लगी आग 18वें व 19वें तल पर पहुंची. अग्निशमन यंत्रों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. हालांकि, 18वें तल बंद होने के कारण वहां एक कुत्ते की धुआं के कारण दम घुटने से मौत हुई है. निवासियों का कहना है कि आग बुझने के बाद घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान जलकर राख हो चुका था. आगजनी के कारण फ्लैट के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

दहशत के कारण फ्लैटों से नीचे उतरकर मैदान में खड़े हुए लोग: महागुन मायवुड्स सोसाइटी के एक टावर में रात करीब साढ़े दस बजे 23वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई. दमकल के आने से पहले सोसाइटी के कर्मियों ने यहां लगे उपकरणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया. कुछ देर बाद सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. इसी तरह समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के एम टावर में 13वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी आतिशबाजी से आग लग गई.

वहीं, अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में रॉकेट की चिंगारी से एच टावर के 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई. घटना के समय फ्लैट मालिक बाहर थे और घर का दरवाजा बंद था. सोसाइटी की आंतरिक फायर सेफ्टी टीम ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया और इस दौरान फायर ब्रिगेड की मदद की आवश्यकता नहीं पड़ी. गौर सिटी-2 की 12 एवेन्यू सोसाइटी में जी टावर के 8ठवें तल पर आग लग गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है. आग के कारण ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी के निवासियों में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा. एहतियातन लोग बहुमंजिला इमारत के फ्लैटों से नीचे उतरकर मैदान में जाकर खड़े हो गए. सोसाइटियों में आग बुझाने के वहां लगे फायर उपकरणों की भी मदद ली गई.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: दिवाली के बाद प्रदूषण से बढ़ीं मुश्किलें, दो साल के मुकाबले हालात बेहद खराब
  2. Delhi: 10 सालों में इस बार सबसे ज्यादा हादसे, 24 घंटे में फायर ब्रिगेड के पास आईं 320 कॉल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.