उन्नाव : जिले की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित बांगरमऊ नगर में एक कपड़ा मार्केट में आग लगने का मामला सामने आया है. देर रात मार्केट में आग अज्ञात कारणों से लग गई. देखते ही देखते आग ने दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे 50 लाख रुपए के सामान के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है. जबकि, आग विकराल रूप लेती जा रही है.
मौके पर पहुंचे आलाधिकारी : जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के सामने एक बड़ी कपड़ा मार्केट है. इस कपड़ा मार्केट में सैकड़ों की संख्या में दुकानें हैं. देर रात बुधवार को इस मार्केट में अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पिछले एक घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. लेकिन, खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं जा सका था. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंचे. साथ ही अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है. आग से लगभग पचास लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, यह नुकसान की सीमा और भी बढ़ सकती है.
मीडिया से बात करते हुए बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग के बुझने के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें : बच्चों के विवाद में घर में लगा दी आग, हिंदूवादी संगठन के हंगामे के बाद केस दर्ज - Badaun House Fire