ETV Bharat / state

नोएडा के सेक्टर 42 में झुग्गियों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Fire incidents in noida: नोएडा में शनिवार रात को सेक्टर 42 में झुग्गियों में आग लग गई. इसमें करीब एक दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गई. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Fire breaks out in slums
Fire breaks out in slums
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 3, 2024, 12:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात आग लगने की दो घटनओं से हड़कंप मच गया. इस दौरान जहां एक तरफ आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं, वहीं दूसरी घटना में एक चलती हुई कार में आग लग गई. दोनों ही घटनाओं में राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.

कोतवाली सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर 42 में एक दर्जन से ज्यादा झुग्गियां आग की चपेट आ गईं. सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया गया कि आग लगने के तुरंत बाद ही लोग झुग्गियों से बाहर निकल गए थे. शुरुआत में उन्होंने खुद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने कहा कि घटना को लेकर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

वहीं, दूसरी घटना सेक्टर 69 के रोड पर उस समय हुई, जब तेज गति से चलती हुई कार में आग लग गई. इस दौरान ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. कार में आग लगने के कारण की फायर विभाग जांच कर रहा है. आशंका जताई जा रही है कि आग शर्ट सर्किट से लगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर स्वाहा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात आग लगने की दो घटनओं से हड़कंप मच गया. इस दौरान जहां एक तरफ आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं, वहीं दूसरी घटना में एक चलती हुई कार में आग लग गई. दोनों ही घटनाओं में राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.

कोतवाली सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर 42 में एक दर्जन से ज्यादा झुग्गियां आग की चपेट आ गईं. सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया गया कि आग लगने के तुरंत बाद ही लोग झुग्गियों से बाहर निकल गए थे. शुरुआत में उन्होंने खुद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने कहा कि घटना को लेकर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

वहीं, दूसरी घटना सेक्टर 69 के रोड पर उस समय हुई, जब तेज गति से चलती हुई कार में आग लग गई. इस दौरान ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. कार में आग लगने के कारण की फायर विभाग जांच कर रहा है. आशंका जताई जा रही है कि आग शर्ट सर्किट से लगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर स्वाहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.