नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में स्थित कबाड़ गोदाम में शुक्रवार तड़के 3 बजे के करीब आग लग गई. सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. इस दौरान आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए. दरअसल मामला गाजियाबाद के तुलसी निकेतन इलाके का है. फिलहाल गोदाम में आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है.
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि कबाड़ गोदाम में आग लगने की सूचना मिलने पर साहिबाबाद फायर स्टेशन से दो फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए. जब टीम वहां पहुंची तो देखा की आग तेजी से फैल रही है, जिसके बाद वैशाली फायर स्टेशन से तीन और कोतवाली फायर स्टेशन दो अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर मंगवाए गए.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: गत्ते फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम 4 लोगों को किया रेस्क्यू
इसके बाद टीम ने आग बुझाना शुरू किया और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्निशमनकर्मियों के प्रयास से आग आसपास के घरों में नहीं फैली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना में किसी जनहानि की बात सामने नहीं आई है और कूलिंग का कार्य कर आगे की जांच की जा रही है. बताया गया कि जांच के बाद ही आग लगने के कारण का पता चल पाएगा. इससे पहले भी तुलसी निकेतन के पास कबाड़ के अवैध गोदाम में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है. रिहायशी इलाकों में ऐसे गोदामों का संचालन चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें-मंगोलपुरी के कतरन मार्केट में लगी भीषण आग, फायर की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू