नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव वाली शाम आउटर जिले के मुंडका इलाके की एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर दमकल की 26 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया है. फिलहाल किसी के आग की चपेट में आने की कोई जानकारी नहीं. डिविज़नल अग्निशमन अधिकारी वेदपाल छिकारा ने बताया, "दिल्ली फायर सर्विस को 4:30 बजे आग की सूचना मिली थी. अभी आग काबू में है, कूलिंग का काम जारी है. किसी को कोई चोट नहीं आई है. 26 गाड़ियां मौके पर है."
बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसमें पैकेजिंग का काम किया जाता है. चुनाव का दिन होने के कारण फैक्ट्री में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार, जैसे ही फैक्ट्री में आग की घटना की शुरुआत हुई वैसे ही पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई.
शुरू में एक दर्जन गाड़ी को आग बुझाने के काम में लगाया गया, लेकिन आग वहां रखे कागज और गत्ता, प्लास्टिक की वजह से लगातार बढ़ती जा रही थी और फैलती जा रही थी. चारों तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार भर गया. इस वजह से ही गाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई. फिलहाल आग के लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभावना कि आग की शुरुआत किसी बिजली उपकरण में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई. जो वहां रखें कागज प्लास्टिक में लगने के बाद तेजी से फैल गई.
यह भी पढ़ेंः मलबे के ढेर में तब्दील हुआ आलीशान रेमंड शोरूम, बर्बादी को बयां कर रहे जले ब्रांडेड कपड़े - fire incident in delhi
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के अलीपुर स्थित बैंक्वेट हाल में भीषण आग, कोई हताहत नहीं - FIRE BREAKS OUT IN BANQUET HALL