नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-88 स्थित कपड़े की फैक्टरी में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर करीब दो घंटे में काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.
थाना फेज 2 के प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर-88 के सी-66 में गारमेंट कपड़े की फैक्टरी है. बुधवार को पुलिस और अग्निशमन विभाग को गारमेंट फैक्टरी के बेसमेंट में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. आग का दायरा बढ़ता देख दो अन्य गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान बेसमेंट में रखा लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया. आग से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, पर दायरा बढ़ने पर इसकी सूचना अग्निशमन और पुलिस को दी गई. पुलिस के मुताबिक, जिस समय आग लगी वहां पर सिर्फ एक सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था. उसने आग लगने की जानकारी सबसे पहले अपने मालिक को दी. मालिक ने पुलिस सहित अन्य लोगों को इसके बारे में बताया.
फैक्टरी में जब आग लगी तब क्रम लोग मौजूद थे. रात में यहां सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड रहता है. गनीमत रही कि आग उस समय बेसमेंट में लगी जब वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. एहतियात के तौर पर आसपास की कंपनियों पर भी पानी का छिड़काव किया गया.