ETV Bharat / state

Rajasthan: शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

श्रीगंगानगर में शॉर्ट सर्किट से लगी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में भीषण आग. लाखों का माल जलकर राख.

FIRE IN SRI GANGANAGAR
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग (ETV Bharat Sri Ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 8:59 AM IST

श्रीगंगानगर : जिले के सादुलशहर में मंगलवार रात भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

बार-बार फैल रही थी आग : सादुलशहर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि उन्हें बीती रात आग लगने की सूचना मिली, जिस पर वह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. आग काफी भयंकर थी और प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग बार-बार फैल रही थी. आग लगने की सूचना पर शहर की फायर ब्रिगेड पहुंची और इसके बाद हालात बिगड़ते देख श्रीगंगानगर और संगरिया से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में अपना सहयोग प्रदान किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकान में रखे सामान को बाहर निकालने का भी प्रयास किया गया.

इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में लगी भीषण आग (ETV Bharat Sriganganagar)

इसे भी पढ़ें. Rajasthan: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, लोगों ने छत से दूसरी बिल्डिंग में जाकर बचाई जान

दुकानदार ने बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान रोज की तरह बंद कर अपने गांव चला गया और उसके बाद उसे इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने दी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. तकरीबन दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. इस दुकान में वाशिंग मशीन, फ्रिज, ऐसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान रखे हुए थे.

श्रीगंगानगर : जिले के सादुलशहर में मंगलवार रात भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

बार-बार फैल रही थी आग : सादुलशहर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि उन्हें बीती रात आग लगने की सूचना मिली, जिस पर वह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. आग काफी भयंकर थी और प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग बार-बार फैल रही थी. आग लगने की सूचना पर शहर की फायर ब्रिगेड पहुंची और इसके बाद हालात बिगड़ते देख श्रीगंगानगर और संगरिया से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में अपना सहयोग प्रदान किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकान में रखे सामान को बाहर निकालने का भी प्रयास किया गया.

इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में लगी भीषण आग (ETV Bharat Sriganganagar)

इसे भी पढ़ें. Rajasthan: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, लोगों ने छत से दूसरी बिल्डिंग में जाकर बचाई जान

दुकानदार ने बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान रोज की तरह बंद कर अपने गांव चला गया और उसके बाद उसे इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने दी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. तकरीबन दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. इस दुकान में वाशिंग मशीन, फ्रिज, ऐसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान रखे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.