ETV Bharat / state

रुड़की में कपड़ों और जूतों की दुकान में लगी भयंकर आग, दमकल विभाग ने बमुश्किल पाया आग पर काबू - जूतों की दुकान में लगी आग

fire breaks out in clothes shop उत्तराखंड के रुड़की में शनिवार रात को बड़ी घटना हो गई है. यहां रेडीमेड गारमेंट्स और जूतों की दुकान में आग लग गई है, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2024, 10:54 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 6:23 AM IST

रुड़की में कपड़ों और जूतों की दुकान में लगी भयंकर आग

रुड़की: रुड़की में एक कपड़े और जूतों की दुकान में अचानक आग लग गई है. आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. बताया गया है कि दुकान में आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है और लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

रेडीमेड गारमेंट्स और जूतों की दुकान में लगी आग: मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की नगर निगम पुल से मलकपुर चुंगी की तरफ जाने वाले रोड पर एक रेडीमेड गारमेंट्स और जूतों की दुकान है. दुकानदार प्रतिदिन की तरह दुकान को बंद करके घर चला गया था, इसके बाद दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

आग पर नहीं पाया गया काबू: लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आज इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की टीम की एक गाड़ी का पानी खत्म हो गया और मौके पर दूसरी गाड़ी को बुलाना पड़ा. हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका, दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

वहीं दमकल विभाग के एफएसओ सुंदर सिंह का कहना कि दुकान स्वामी के अनुसार आग लगने से करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है, उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण इनवर्टर में शॉट सर्किट होना माना जा रहा है. बता दें, कि दुकान स्वामी आजम पुत्र असलम निवासी खंजरपुर शनिवार को करीब 9 बजे से पहले अपनी दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे, कुछ ही देर बाद दुकान से धुंआ निकलने लगा. लोगों ने आग लगने की जानकारी दुकान स्वामी को दी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-

रुड़की में कपड़ों और जूतों की दुकान में लगी भयंकर आग

रुड़की: रुड़की में एक कपड़े और जूतों की दुकान में अचानक आग लग गई है. आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. बताया गया है कि दुकान में आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है और लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

रेडीमेड गारमेंट्स और जूतों की दुकान में लगी आग: मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की नगर निगम पुल से मलकपुर चुंगी की तरफ जाने वाले रोड पर एक रेडीमेड गारमेंट्स और जूतों की दुकान है. दुकानदार प्रतिदिन की तरह दुकान को बंद करके घर चला गया था, इसके बाद दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

आग पर नहीं पाया गया काबू: लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आज इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की टीम की एक गाड़ी का पानी खत्म हो गया और मौके पर दूसरी गाड़ी को बुलाना पड़ा. हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका, दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

वहीं दमकल विभाग के एफएसओ सुंदर सिंह का कहना कि दुकान स्वामी के अनुसार आग लगने से करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है, उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण इनवर्टर में शॉट सर्किट होना माना जा रहा है. बता दें, कि दुकान स्वामी आजम पुत्र असलम निवासी खंजरपुर शनिवार को करीब 9 बजे से पहले अपनी दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे, कुछ ही देर बाद दुकान से धुंआ निकलने लगा. लोगों ने आग लगने की जानकारी दुकान स्वामी को दी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 11, 2024, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.