रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक घर में अचानक आग लग गई. घर में आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने घर के अंदर फंसी दो महिलाओं को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला. हालांकि आग लगने से एक स्कूटी और अन्य सामान जलकर राख हो गया. वहीं समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं फायर ब्रिगेड की तत्परता से घनी आबादी में आग फैलने से भी रोक लिया गया, नहीं तो एक बड़ी घटना भी घट सकती थी.
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीटी गंज बाजार में स्थित पूर्व नगर पालिका चेयरमैन स्वर्गीय राजेश गर्ग का आवास है. शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक घर में आग लग गई. वहीं घर के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. देखते ही देखते बाजार के व्यापारी भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चीता पुलिस में तैनात सरदार रघुवीर सिंह और उनके साथी होमगार्ड अरविंद कुमार ने घर के अंदर फंसी दो महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह से सकुशल बाहर निकाला.
इसी के साथ आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, इसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसी दौरान घर के अंदर खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर राख हो गई और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार भी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया गया है.
घर के अंदर फंसी दो महिलाओं को चीता पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों द्वारा आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.