लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में रेलवे यार्ड में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कोयले से भरी मालगाड़ी के एक कोच में अचानक आग गई. कुछ ही समय में आग बेकाबू हो गई थी. तत्काल मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड ने दो यूनिटों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे यार्ड में कोयले से भरी मालगाड़ी खड़ी हुई थी, तभी मालगाड़ी के एक कोच में धूंआ निकल रहा था, जिस पर रेलवे यार्ड में कीमैन विजय कुमार मीणा की नजर पड़ी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर सुभान खान को दी.
सुभान खान ने घटना की सूचना कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक संजय तिवारी को दी. संजय तिवारी ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग की एक गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद दमकल विभाग को दूसरी गाड़ी बुलानी पड़ी.
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने कोच में लगी आग पर काबू पाया. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हादसा और बड़ा हो सकता था. अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रेल प्रशासन और दमकल विभाग कोच में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा हुआ है.
पढ़ें--