अंबाला: दिवाली की रात कई जगहों पर आगजनी के मामले सामने आए. इस बीच अंबाला का क्रॉकरी मार्केट भी आग की चपेट में आ गया. आग इतनी भयानक थी कि आग ने कईं दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
9 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू: दीपावली की रात अंबाला के क्रॉकरी मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
इस आगजनी में क्रॉकरी की दो मंजिला दुकान जल कर खाक हो गई. अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आग और भयावह हो जाती.
आग लगने की सूचना पर टीम ने पहले एक गाड़ी भेजा. इसके बाद कुल 9 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. -तरसेम राणा, फायर ऑफिसर
इन जगहों पर भी लगा आग: इसके अलावा अंबाला शहर में पार्किंग में गुरुवार को आग लग गई. इस दौरान चार कारें और एक ऑटो जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. वहीं, रेवाड़ी शहर के आनंद नगर की इलेक्ट्रिक दुकान में भी दिवाली की रात पटाखों की चिंगारी से आग लग गई. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि हर साल दिवाली की रात को आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है. हालांकि आग को लेकर पहले से ही तकरीबन हर क्षेत्र फायर ब्रिगेड की टीम एक्टिव रहती है.
ये भी पढ़ें: करनाल के किसानों ने पराली में लगाई आग, काबू पाने पहुंचे अधिकारी
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में दिवाली की रात लगी भीषण आग, पटाखे की चिंगारी से दुकान जलकर खाक