पलामू : ग्रामीणों के साथ मारपीट मामले में टीएसपीसी के टॉप कमांडर नगीना, गौतम, जितेंद्र समेत 15 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में सलैया खुर्द में सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307 एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. वहीं, मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द में सोमवार की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के दस्ता गांव के लल्लू सिंह के घर पहुंचे थे.
इस दौरान नक्सलियों ने लल्लू सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी. इस घटना में लल्लू सिंह, उनके पुत्र रंजीत सिंह और उनके परिवार के श्रीराम सिंह, प्रेम शंकर सिंह घायल हो गये. मौके पर सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के बाद सभी घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पुलिस की पूछताछ में पीड़ित परिजनों ने बताया कि सलैया खुर्द गांव का रहने वाला जितेंद्र सिंह कुछ दिन पहले ही नक्सली संगठन टीएसपीसी में शामिल हुआ था. जितेंद्र सिंह का गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था.
इसी विवाद को लेकर जितेंद्र सिंह अपने नक्सली संगठन के साथ गांव पहुंचे थे. इस दौरान लल्लू सिंह एवं उनके परिजनों की पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान टीएसपीसी नक्सलियों ने पुलिस पर मुखबिरी करने का भी आरोप लगाया था. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि मारपीट मामले में टीएसपीसी का टॉप कमांडर नगीना, गौतम और जितेंद्र समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हालांकि इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : साहिबगंज में रील बनाने के चक्कर में युवक की गई जान, 100 फीट की ऊंचाई से खदान के पानी में लगाई थी छलांग
ये भी पढ़ें : टीएसपीसी का टॉप कमांडर मंटू गंझू गिरफ्तार, चतरा में दो जवानों को गोली मारने का है आरोपी