ETV Bharat / state

'पवन भैया बहुत गुस्सा हैं.. गोली मार देंगे' बिहार की यूट्यूबर को हत्या की धमकी, पावर स्टार के खिलाफ FIR - Pawan Singh - PAWAN SINGH

Power Star Pawan Singh: भोजपुरी सह पावर स्टार पवन सिंह के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज कराया गया है. पवन सिंह पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. मामला पवन सिंह और उनकी पत्नी से जुड़ा हुआ है. इस मामले में एक महिला यूट्यूबर को गोली मारने की धमकी दी जा रही है.

पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर
पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Sep 27, 2024, 12:32 PM IST

पटनाः भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. पटना के कदमकुआं थाना में पावर स्टार के खिलाफ हत्या की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में पवन सिंह के ऊपर एक महिला यूट्यूबर को गोली मारने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले में महिला यूट्यूबर के आवेदन पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

"महिला रिपोर्टर के लिखित बयान कर केस दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -राजीव कुमार, थानाध्यक्ष, कदमकुआं

पवन सिंह की पत्नी से जुड़ा है मामलाः बता दें कि यह विवाद पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह से जुड़ा हुआ है. एक यूट्यूब चैनल पर एक फोन कॉल का रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह की पत्नी और एक शख्स की बातचीत हो रही है. जिसमें सामने वाला शख्स से बात करते हुए कथित रूप से ज्योति सिंह पवन सिंह पर कई आरोप लगा रही है. यह ऑडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है. इसी सिलसिले में पवन सिंह के समर्थक और यूट्यूबर दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है.

दोनों ओर से दर्ज एफआईआर का आवेदन
दोनों ओर से दर्ज एफआईआर का आवेदन (ETV Bharat)

पवन सिंह के खिलाफ केस दर्जः पवन सिंह के खिलाफ पटना के कदमकुआं थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें पवन सिंह के समर्थक के द्वारा हत्या की धमकी देने का आरोप है. यूट्यूब चैनेल की मालिक बबिता मिश्रा ने यह एफआईआर दर्ज करायी है. उसने आवेदन में बताया कि 23 सितंबर की शाम 9:30 बजे न्यूज की गाड़ी से ड्राइवर के साध घर लौट रही थी. इसी दौरान 2 बाइक सवार 4 लोग हेलमेट पहने हुए गाड़ी के आगे आ गए और गाड़ी रोक दी.

'कपार में गोली मार देंगे': हथियार दिखाते हुए उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि 'ज्योति सिंह और पवन सिंह के बारे में किसी भी न्यूज वाले को इंटरव्यू देना बंद करो. अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी पावर स्टार पवन भैया के बारे में कुछ नहीं बोलेगी. पवन भैया बहुत गुस्सा हैं. अपना मुंह बंद रखोगी नहीं तो तुम्हारे कपार में गोली मार देंगे.' बबिता मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह के निर्देश पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

पवन सिंह के समर्थक भी दर्ज कराया केसः एक और एफआईआर पवन सिंह के समर्थक के द्वारा लखनऊ पुलिस में की गयी है. बलवंत सिंह नामक शख्स ने एक यूट्यूब चैनेल, उसके एंकर सहित कई लोगों पर पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है. बलवंत सिंह ने कहा कि बबिता मिश्रा, एंकर अमित झा के द्वारा पवन सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है.

पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह
पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (ETV Bharat)

'ज्योति सिंह को आत्महत्या के लिए उकसा रहे हैं': बलवंत सिंह ने आरोप लगाया है कि चैनल के मालिक के द्वारा पवन सिंह की पत्नी को आत्महत्या करने के लिए उकसाया जा रहा है. कहा कि पवन सिंह की जिंदगी साजिश के तहत बर्बाद किया जा रहा है. कहा कि पवन सिंह और उनकी पत्नी का कुछ वीडियो यूट्यूब पर दिखाकर उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब कर रहे हैं.

कौन है ज्योति सिंह? बता दें कि पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच तलाक का केस आरा कोर्ट में चल रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले तलाक को लेकर लगातार सुनवाई हो रही थी लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही मामला शांत होने लगा. पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. इस दौरान उनकी पत्नी ज्योति सिहं उनके लिए खूब प्रचार-प्रसार की थी. चर्चा थी कि पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी 2018 में हुई थी.

पहली पत्नी की हो चुकी है मौतः बता दें कि पवन सिंह की ज्योति सिंह के साथ दूसरी शादी है. इससे पहले 2014 में पवन सिंह की शादी प्रिया कुमारी से हुई थी, लेकिन एक साल के अंदर ही प्रिया सिंह ने मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पवन सिंह की जिंदगी में ज्योति सिंह आयी. धूमधाम से पवन सिंह ने शादी की थी लेकिन अब दोनों में तलाक का केस चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः

पटनाः भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. पटना के कदमकुआं थाना में पावर स्टार के खिलाफ हत्या की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में पवन सिंह के ऊपर एक महिला यूट्यूबर को गोली मारने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले में महिला यूट्यूबर के आवेदन पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

"महिला रिपोर्टर के लिखित बयान कर केस दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -राजीव कुमार, थानाध्यक्ष, कदमकुआं

पवन सिंह की पत्नी से जुड़ा है मामलाः बता दें कि यह विवाद पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह से जुड़ा हुआ है. एक यूट्यूब चैनल पर एक फोन कॉल का रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह की पत्नी और एक शख्स की बातचीत हो रही है. जिसमें सामने वाला शख्स से बात करते हुए कथित रूप से ज्योति सिंह पवन सिंह पर कई आरोप लगा रही है. यह ऑडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है. इसी सिलसिले में पवन सिंह के समर्थक और यूट्यूबर दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है.

दोनों ओर से दर्ज एफआईआर का आवेदन
दोनों ओर से दर्ज एफआईआर का आवेदन (ETV Bharat)

पवन सिंह के खिलाफ केस दर्जः पवन सिंह के खिलाफ पटना के कदमकुआं थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें पवन सिंह के समर्थक के द्वारा हत्या की धमकी देने का आरोप है. यूट्यूब चैनेल की मालिक बबिता मिश्रा ने यह एफआईआर दर्ज करायी है. उसने आवेदन में बताया कि 23 सितंबर की शाम 9:30 बजे न्यूज की गाड़ी से ड्राइवर के साध घर लौट रही थी. इसी दौरान 2 बाइक सवार 4 लोग हेलमेट पहने हुए गाड़ी के आगे आ गए और गाड़ी रोक दी.

'कपार में गोली मार देंगे': हथियार दिखाते हुए उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि 'ज्योति सिंह और पवन सिंह के बारे में किसी भी न्यूज वाले को इंटरव्यू देना बंद करो. अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी पावर स्टार पवन भैया के बारे में कुछ नहीं बोलेगी. पवन भैया बहुत गुस्सा हैं. अपना मुंह बंद रखोगी नहीं तो तुम्हारे कपार में गोली मार देंगे.' बबिता मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह के निर्देश पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

पवन सिंह के समर्थक भी दर्ज कराया केसः एक और एफआईआर पवन सिंह के समर्थक के द्वारा लखनऊ पुलिस में की गयी है. बलवंत सिंह नामक शख्स ने एक यूट्यूब चैनेल, उसके एंकर सहित कई लोगों पर पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है. बलवंत सिंह ने कहा कि बबिता मिश्रा, एंकर अमित झा के द्वारा पवन सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है.

पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह
पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (ETV Bharat)

'ज्योति सिंह को आत्महत्या के लिए उकसा रहे हैं': बलवंत सिंह ने आरोप लगाया है कि चैनल के मालिक के द्वारा पवन सिंह की पत्नी को आत्महत्या करने के लिए उकसाया जा रहा है. कहा कि पवन सिंह की जिंदगी साजिश के तहत बर्बाद किया जा रहा है. कहा कि पवन सिंह और उनकी पत्नी का कुछ वीडियो यूट्यूब पर दिखाकर उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब कर रहे हैं.

कौन है ज्योति सिंह? बता दें कि पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच तलाक का केस आरा कोर्ट में चल रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले तलाक को लेकर लगातार सुनवाई हो रही थी लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही मामला शांत होने लगा. पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. इस दौरान उनकी पत्नी ज्योति सिहं उनके लिए खूब प्रचार-प्रसार की थी. चर्चा थी कि पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी 2018 में हुई थी.

पहली पत्नी की हो चुकी है मौतः बता दें कि पवन सिंह की ज्योति सिंह के साथ दूसरी शादी है. इससे पहले 2014 में पवन सिंह की शादी प्रिया कुमारी से हुई थी, लेकिन एक साल के अंदर ही प्रिया सिंह ने मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पवन सिंह की जिंदगी में ज्योति सिंह आयी. धूमधाम से पवन सिंह ने शादी की थी लेकिन अब दोनों में तलाक का केस चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Sep 27, 2024, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.