जयपुर : आमतौर पर विज्ञापन प्रचार प्रसार के लिए होते हैं, लेकिन कई मर्तबा उस विज्ञापन से किसी की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं. शनिवार को जयपुर के अखबारों में एक बिल्डर के विज्ञापन से कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद बिल्डर के लिए यह विज्ञापन गले की फांस बन गया. जयपुर के एक प्रतिष्ठित बिल्डर समूह के विज्ञापन में पुलिस को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद विज्ञापन में शाब्दिक इस्तेमाल को लेकर पुलिस महकमें ने न सिर्फ एतराज जताया बल्कि बिल्डर के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं, बिल्डर ग्रुप की ओर से माफीनामा भी प्रकाशित किया गया है.
कालवाड़ थाना अधिकारी महावीर सिंह के मुताबिक सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मीणा की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि 31 अगस्त को कालवाड़ रोड पर खड़े कुछ लोगों ने उनके लिए कुछ शब्दों का प्रयोग किया, जो अखबार के विज्ञापन में प्रकाशित किए गए थे. इस कृत्य से वो मानसिक तौर पर काफी आहत हुए और काफी अपमानित महसूस किया. अखबार में देखा तो राजस्थान आवासीय योजना में विज्ञापन भूखंड बेचने के लिए प्रचार किया गया था, जिसके शीर्षक में आपत्तिजनक शब्दे लिखे थे. इससे पुलिस की छवि धूमिल होती है.
इसे भी पढ़ें. सोशल मीडिया पर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आरोपी गिरफ्तार - Threat to MLA Gurveer Singh
शनिवार को जयपुर के अखबारों में एक बिल्डर समूह की ओर से आवासीय योजना में भूखंड बेचने के लिए विज्ञापन दिया गया था. इस विज्ञापन से प्रदेश के पुलिस महकमे में नाराजगी देखने को मिल रही है. पुलिस विभाग के सभी अफसर और कर्मचारियों की ओर से इस विज्ञापन की निंदा की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अखबार में इस तरह के भ्रामक विज्ञापन देकर लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश की जा रही है.
कल के विज्ञापन में " थोथे थानेदार" शब्द को "उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे" जैसी ही एक लोकोक्ति के सन्दर्भ में न लेकर बच्चों के माता-पिता के संदर्भ में लिखे हमारे जज्बातों का अनर्थ निकाले जाने से मन काफी व्यथित है।@PoliceRajasthan@RajPoliceHelp@RajCMO@8PMnoCM @amitbudania91 pic.twitter.com/6uwYeNTlIg
— Kedia Official (@Kediaofficial_) August 31, 2024
बिल्डर ग्रुप की ओर से जारी किया गया माफीनामा : इस पूरे मामले में बिल्डर ग्रुप की ओर से माफीनामा भी जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि हमारे जज्बातों का अनर्थ निकाले जाने से मन काफी व्यथित है. पुलिस विभाग की भूमिका हमारे समाज में अति महत्वपूर्ण है. जब पुलिस जागती है, तब हम सुरक्षित और चैन की नींद सो पाते हैं. उनके सहयोग से ही हमारा व्यापार और समाज सुचारू रूप से चलता है. हमारा उद्देश्य किसी भी प्रकार से पुलिस विभाग या किसी अन्य जनमानस को ठेस पहुंचाने का नहीं था, बल्कि संवेदनात्मक व्यापारिक जागरूकता फैलाना था. यदि पुलिस या किसी अन्य जनमानस को इस विज्ञापन से कोई दुख पहुंचा है, तो हम सहृदय क्षमा प्रार्थी हैं. पुलिस विभाग की गरिमा सर्वोपरि है.