कानपुर: गुरु-शिष्य के रिश्ते की दुनिया में मिसाल दी जाती है. जब सालों बाद कोई शिष्य या छात्र अपने शिक्षक या गुरु से मिलता है, तो उसका आशीर्वाद लेता है. लेकिन, कानपुर में तो एक शिक्षक ने कैंट स्थित एक निजी स्कूल के छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि छात्र के कान का पर्दा फट गया और बहुत अधिक खून बह गया. शुक्रवार को स्कूल के अंदर हुए इस गंभीर मामले में छात्र के पिता की ओर से सोमवार को जब कैंट थाने में तहरीर दी गई, तो आरोपी शिक्षक के खिलाफ कैंट थाना प्रभारी बृज मोहन सिंह ने फौरन ही मुकदमा दर्ज कर लिया.
थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह ने बताया कि कैंट स्थित निजी स्कूल में शिक्षक विक्रांत थॉमस ने एक छात्र को बुरी तरह से पीट दिया था. जब इस मामले में छात्र के परिजनों ने प्रधानाचार्य से शिकायत की, तो प्रधानाचार्य ने शिक्षक को निलंबित कर दिया. वहीं, सोमवार को परिजन छात्र के साथ कैंट थाना पहुंचे. थाना प्रभारी ने छात्र की हालत देखते हुए फौरन ही मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेज दिया. शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि शिक्षक को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे.
इसे भी पढ़े-प्रिंसिपल और टीचर ने छात्र को कमरे में बंद कर पीटा, धूप में खड़ा करने से बिगड़ी हालत, केस दर्ज
छात्र के परिजनों का कहना था कि शुक्रवार को उन्होंने स्कूल के बाहर एकत्र होकर हंगामा किया था. लेकिन, फिर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. सोमवार को जब खुद परिजन थाना पहुंचे, तब जाकर पुुलिस ने उनकी बात सुनी. वहीं, थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि वह स्कूल जाकर सीसीटीवी फुटेज भी देखेंगे.
यह भी पढ़े-मुजफ्फरनगर की टीचर के खिलाफ सपा नेता ने रासुका लगाने की मांग की