कैथल: जिला परिषद के जेजेपी समर्पित चेयरमैन दीप मलिक जाखौली की मुश्किलें बढ़ गई है. जिसके ऊपर पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, वर्दी फाड़ने और जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप है. इस मामले में कैथल सिविल लाइन थाने में चेयरमैन समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
जिला परिषद चेयरमैन पर FIR: पुलिस को दी शिकायत में एसपीओ साहब सिंह ने बताया "वो करीब 9:15 बजे ढांड रोड नाके पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था. तभी अंबाला रोड की तरफ से चेयरमैन दीप मलिक जखौली अपनी सरकारी गाड़ी में आया और गाड़ी को शहर की तरफ जाने वाली सड़क के बीच में खड़ा कर फोन पर बात करने लगा. कुछ समय बाद उसने चेयरमैन को गाड़ी साइड में करने के लिए बोल, तो चेयरमैन ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया और मारपीट की. समझाने के बाद भी वो नहीं माना और उसे जातिसूचक शब्द भी बोलने लगा."
पुलिसकर्मी से मारपटी, वर्दी फाड़ने का आरोप: शिकायतकर्ता का आरोप है कि चेयरमैन ने उसकी वर्दी फाड़ दी और उसकी नेम प्लेट भी तोड़ दी. दोनों के बीच शोर शराबा सुनकर वहां ड्यूटी पर तैनात और कर्मचारी आए. जिन्होंने उनको छुड़वाया. इसके बाद एसपीओ साहब सिंह ने इसकी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई. जिसके बाद देर रात जेजेपी समर्पित चेयरमैन दीप मलिक व अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
कैथल सिविल लाइन थाना एसएचओ सुनीता ढाका ने बताया "ढांड चौकी ड्यूटी में तैनात एसपीओ साहब सिंह ने एक लिख शिकायत दी जिसके आधार पर पुलिस ने जिला परिषद चेयरमैन दीप मलिक व एक अन्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, वर्दी फाड़ने और जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में मामला दर्ज कर किया है. मामले में आगामी कार्रवाई डीएसपी द्वारा की जाएगी."