सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले के रॉबर्टसगंज कोतवाली में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका के खिलाफ बुधवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है. जिसको लेकर जिले भर में चर्चा हो रही है. अंतरा सिंह पर आरोप है कि उन्हें नवरात्रि पर देवी जागरण प्रोग्राम के लिए 2 लाख रुपये में बुक कराया था. जिसके लिए 1.70 लाख रुपये एडवांस भी दे दिया था. गायिका सोनभद्र आई भी लेकिन उसने प्रोग्राम नहीं किया और होटल से ही वापस लौट गई.
जब आयोजक की ओर से पैसे वापस मांगे गए तो सिंगर के सेक्रेटरी विकास कुमार ने ना सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि जातिसूचक अपशब्द भी कहे और पैसे देने से इनकार कर दिया. प्रोग्राम न होने से आयोजक को लाखों रुपए नुकसान हुआ साथ ही सामाजिक अपमान का भी सामना करना पड़ा. एफआईआर के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई करने में जुट गई है.
दरअसल कोतवाली थाना इलाके के बहुअरा गांव निवासी राजेन्द्र ने आरोप लगाया कि 18 अप्रैल 2024 को नवरात्रि में देवी जागरण कार्यक्रम के लिए भोजपुरी सिंगर के संयोजक विकास कुमार को दो लाख रुपये दिया था. जिसमें से एक लाख 70 हजार रूपये उनके खाते में एडवांस जमा कराया गया था. कार्यक्रम के संयोजक ने जिम्मेदारी ली की उसके टीम में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह है, उनको भी कार्यक्रम में लाएंगे.
पीड़ित राजेन्द्र ने कहा कि अंतरा सिंह के नाम पर लोगों की भारी भीड़ बहुअरा गांव में इकट्ठा हुई थी. गायिका को होटल में ठहराया गया था लेकिन बिना कार्यक्रम किए ही देर रात चली गई. जिससे हमारा काफी आर्थिक नुकसान हुआ. कार्यक्रम नहीं होने से मान सम्मान को भी काफी ठेस पहुंचा. जब इसके बारे में कार्यक्रम के संयोजक से पूछा गया तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी गई. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि गायिका अंतरा सिंह और विकास सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं धोखाधड़ी के इस मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया कि एक भोजपुरी कलाकार गायिका और उसके संयोजक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में थाना प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज; हाईकोर्ट में अफसरों के तलब होने के बाद हुआ एक्शन