जोधपुर. झंवर थाना क्षेत्र के युवक को पंजाब पुलिस ने मार्च महीने में अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. आरोपी युवक के पिता ने झंवर थाने में पंजाब पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिता का आरोप है कि बेटे को फंसाने के लिए पंजाब पुलिस ने षडयंत्र रचा है. इस संबंध में पिता ने पंजाब पुलिस के खिलाफ कई सबूत भी पेश किए. पिता ने पुलिस पर 15 लाख रुपए कि रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है. इस पर आरोपी युवक के पिता ने कोर्ट में परिवाद दायर कर पंजाब पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
थानाधिकारी मूलाराम के अनुसार कोर्ट के आदेश पर हेमनगर जोलियाली निवासी प्रेमाराम पुत्र भीखाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट में लुधियाना पुलिस एएसआई सुबेग सिंह, कॉन्स्टेबल मनजिंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरूपिंदर सिंह, सुखदीप सिंह, बसंतलाल, धनवंत सिंह, हरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, थाने के मुख्य आरक्षक, एएसआई राजकुमार व अन्य पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रेमाराम के पुत्र मनवीर बेनीवाल को अफीम तस्करी के झूठे मुकदमे में फंसाया है, जिससे बचाने के लिए लुधियाना पुलिस ने 15 लाख रुपए की भी रिश्वत मांगी थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि मनवीर जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह मार्च महीने में घर आया हुआ था. इस दौरान 6 मार्च की शाम को वह घर के निकला, जब वो दो दिन तक लौट कर नहीं आया तो 8 मार्च को परिजनों ने जावर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इधर, 9 मार्च को लुधियाना पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें बताया कि एक युवक बस से उतर कर जा रहा था. उसके हाथ में एक बैग था, जिसमें 2 किलो अफीम बरामद हुई है. उसे गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी मिलने पर मनवीर के पिता स्थानीय पुलिस के साथ पंजाब गए, जहां पुलिस ने मनवीर को बड़ा तस्कर बताया.
इसे भी पढ़ें- ड्रग हब बना मारवाड़, मैन्युफैक्चरिंग ने उड़ाई एजेंसियों की नींद, सकते में पुलिस प्रशासन - Marwar Becomes Drug Hub
पिता ने जुटाए कई सबूत : पंजाब पुलिस ने दावा किया कि लुधियाना पहुंचे मनवीर को बस से उतरते समय गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस घटना के बाद मनवीर के पिता ने जोधपुर से नागौर और बीकानेर तक के सभी टोल बूथ की पड़ताल की, जिसमें 7 मार्च को एक इनोवा कार में पंजाब पुलिस के साथ मनवीर नजर आया. कई टोल बूथ से सबूत जुटाए. मनवीर के पिता का आरोप है कि पंजाब पुलिस उसे 6 मार्च की रात को ही जोधपुर से उठाकर ले गई थी. ऐसे कई सबूत मनवीर के पिता ने जुटाए. उसके बाद पंजाब पुलिस से संपर्क किया लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में परिवाद दायर किया जिस पर अब मुकदमा दर्ज हुआ है.
बहन से मांगे 15 लाख रुपए : मनवीर की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस और परिवार के लोगों ने उसकी तलाशी शुरू की. मनवीर के नंबर पर कॉल किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ. इधर, उसकी लास्ट लोकेशन बीकानेर आई. इस दौरान 8 मार्च को मनवीर की बहन के पास एक कॉल आया. कॉल करने वालों ने बहन से 15 लाख रुपए की डिमांड की और कहा-एक नंबर शेयर कर रहे हैं. रुपए हवाला से कहां और किसे भेजने है ये इस नंबर पर बता देंगे. इसके बाद पिता को भी कॉल आया और 15 लाख की डिमांड करते हुए कहा कि रुपए दे देना वरना बेटा फंस जाएगा. लुधियाना पुलिस की ओर से दिए नंबर पर कॉल किया गया तो फिर नंबर बंद आया. 15 लाख रुपए फिरौती की जानकारी झंवर पुलिस को भी दी गई.