अलवर. जिले के राजगढ़ क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजगढ़ सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया, जो मौके से साक्ष्य एकत्रित किए, ताकि खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा हो सके.
इस मामले में राजगढ़ थाना एसएचओ रामजीलाल मीणा ने बताया कि रविवार रात को घटना की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि मेला का चौराहे के पास एक फाइनेंस कंपनी के रिलेशन ऑफिसर विजय कुमार मेघवाल पुत्र सोहनलाल मेघवाल ने खुदकुशी कर ली. ऐसे में घटनास्थल पर तत्काल एफएसएल टीम को बुलाया गया. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. वहीं, मृतक बानसूर क्षेत्र के फतेहपुर गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें - खेत से बरामद हुआ का शव, घरवालों को ये कहकर निकला था युवक - Youth Dies By Suicide
एसएचओ मीणा ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के रिलेशन ऑफिसर विजय कुमार मेघवाल ने आखिर आत्महत्या क्यों की, इसके पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई. ऐसे में अब परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि कंपनी कैंपस में ही फाइनेंस कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था है. वहीं, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कमरे के हॉल में कंपनी के रिलेशन ऑफिसर विजय कुमार मेघवाल ने खुदकुशी की है.