ETV Bharat / state

सातवें चरण में मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी, संथाल की तीन लोकसभा क्षेत्र में 70.88 प्रतिशत मतदान - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 2, 2024, 10:25 PM IST

Jharkhand voting percentage update.चुनाव आयोग ने झारखंड में सातवें चरण में हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है. आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अंतिम चरण में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.

Jharkhand Voting Percentage Update
लोकसभा चुनाव में सातवें चरण में हुई वोटिंग का फाइनल आंकड़ा जारी करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

रांचीः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र राजमहल, दुमका और गोड्डा में हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया. इसके साथ साथ उन्होंने 2024 लोकसभा आम चुनाव में राज्य में कुल मिलाकर कितना पोलिंग प्रतिशत रहा यह भी जानकारी दी है.

लोकसभा चुनाव में सातवें चरण में हुई वोटिंग का फाइनल आंकड़ा जारी करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य में अंतिम चरण में 70.88 प्रतिशत पोलिंग

रांची के धुर्वा स्थित अपने कार्यालय न्याय सदन में संवाददाता सम्मेलन कर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राजमहल, दुमका और गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 70.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. अंतिम चरण में राजमहल में 70.78 प्रतिशत, दुमका में 73.87 प्रतिशत और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 68.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह झारखंड के सभी 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 66.49 प्रतिशत रहा है.

आठ संसदीय क्षेत्र में पिछले चुनाव की अपेक्षा अधिक हुई वोटिंग

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 2024 के चुनाव में झारखंड के 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 08 में अधिक मतदान हुआ है. वहीं बिहार के सीमावर्ती 06 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 2019 की तुलना में कम मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि उन इलाके में पलायन आदि कारणों से मतदान कम हुआ हो.

पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक किया मतदान

मतदान से जुड़ी एक रोचक जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 12 लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है. सिर्फ रांची और जमशेदपुर ही ऐसे दो लोकसभा क्षेत्र रहे जहां महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं ने अधिक मतदान किया, लेकिन उसका भी अंतर बेहद मामूली रहा है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 68 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है, जबकि सिर्फ 13 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं से अधिक पुरुषों ने मतदान किया है.

स्क्रूटनी के बाद सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील

संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सातवें चरण के चुनाव में तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्न कराने के बाद सभी पोलिंग पार्टी वापस लौट आई है. सभी इवीएम स्क्रूटनी के बाद स्ट्रांग रूम में सील कर दिए गए हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

चार जून की सुबह 08 बजे से होगी मतगणना

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी 14 केंद्रों पर मतगणना की तैयारी चल रही है. चार जून की सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि नियमित अंतराल पर हर राउंड के नतीजे की घोषणा होती रहेगी. राज्य के सीईओ के रवि कुमार ने संभावना जताई है कि शाम चार बजे तक मतगणना का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के नतीजे ऑनलाइन भी देखे जा सकते हैं.

मृत चुनावी कर्मियों के परिजनों को नियमानुसार मिलेगा अनुग्रह अनुदान

के रवि कुमार ने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान 03 पुलिसकर्मी, 02 ड्राइवर और 01 चुनावकर्मी की अलग-अलग कारणों से मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान का लाभ दिया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 135 करोड़, 29 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है. सातवें चरण के मतदान के दिन 01 जून को भी 34.19 लाख रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है.

ये भी पढ़ें-

Voting Percentage Update: झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक 67.95 प्रतिशत वोटिंग, जानिए हर सीट का हाल - LOK SABHA ELECTION 2024

संथाल परगना के चुनावी रण में अहम भूमिका निभाएंगे शतायु वोटर, जानिए कितने बुजुर्ग मतदाता करेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024

स्ट्रांग रूम में रखे EVM की दिन-रात रखवाली कर रही कांग्रेस! यशस्विनी सहाय को संसद पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते सुबोधकांत - Lok Sabha Election 2024

रांचीः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र राजमहल, दुमका और गोड्डा में हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया. इसके साथ साथ उन्होंने 2024 लोकसभा आम चुनाव में राज्य में कुल मिलाकर कितना पोलिंग प्रतिशत रहा यह भी जानकारी दी है.

लोकसभा चुनाव में सातवें चरण में हुई वोटिंग का फाइनल आंकड़ा जारी करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य में अंतिम चरण में 70.88 प्रतिशत पोलिंग

रांची के धुर्वा स्थित अपने कार्यालय न्याय सदन में संवाददाता सम्मेलन कर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राजमहल, दुमका और गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 70.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. अंतिम चरण में राजमहल में 70.78 प्रतिशत, दुमका में 73.87 प्रतिशत और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 68.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह झारखंड के सभी 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 66.49 प्रतिशत रहा है.

आठ संसदीय क्षेत्र में पिछले चुनाव की अपेक्षा अधिक हुई वोटिंग

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 2024 के चुनाव में झारखंड के 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 08 में अधिक मतदान हुआ है. वहीं बिहार के सीमावर्ती 06 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 2019 की तुलना में कम मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि उन इलाके में पलायन आदि कारणों से मतदान कम हुआ हो.

पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक किया मतदान

मतदान से जुड़ी एक रोचक जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 12 लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है. सिर्फ रांची और जमशेदपुर ही ऐसे दो लोकसभा क्षेत्र रहे जहां महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं ने अधिक मतदान किया, लेकिन उसका भी अंतर बेहद मामूली रहा है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 68 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है, जबकि सिर्फ 13 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं से अधिक पुरुषों ने मतदान किया है.

स्क्रूटनी के बाद सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील

संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सातवें चरण के चुनाव में तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्न कराने के बाद सभी पोलिंग पार्टी वापस लौट आई है. सभी इवीएम स्क्रूटनी के बाद स्ट्रांग रूम में सील कर दिए गए हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

चार जून की सुबह 08 बजे से होगी मतगणना

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी 14 केंद्रों पर मतगणना की तैयारी चल रही है. चार जून की सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि नियमित अंतराल पर हर राउंड के नतीजे की घोषणा होती रहेगी. राज्य के सीईओ के रवि कुमार ने संभावना जताई है कि शाम चार बजे तक मतगणना का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के नतीजे ऑनलाइन भी देखे जा सकते हैं.

मृत चुनावी कर्मियों के परिजनों को नियमानुसार मिलेगा अनुग्रह अनुदान

के रवि कुमार ने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान 03 पुलिसकर्मी, 02 ड्राइवर और 01 चुनावकर्मी की अलग-अलग कारणों से मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान का लाभ दिया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 135 करोड़, 29 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है. सातवें चरण के मतदान के दिन 01 जून को भी 34.19 लाख रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है.

ये भी पढ़ें-

Voting Percentage Update: झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक 67.95 प्रतिशत वोटिंग, जानिए हर सीट का हाल - LOK SABHA ELECTION 2024

संथाल परगना के चुनावी रण में अहम भूमिका निभाएंगे शतायु वोटर, जानिए कितने बुजुर्ग मतदाता करेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024

स्ट्रांग रूम में रखे EVM की दिन-रात रखवाली कर रही कांग्रेस! यशस्विनी सहाय को संसद पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते सुबोधकांत - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.