ETV Bharat / state

हिमाचल में मतदाताओं की फाइनल सूची तैयार, 57 लाख से अधिक वोटर्स डालेंगे वोट - Himachal voter list - HIMACHAL VOTER LIST

Himachal Election: हिमाचल में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए इस बार 57,11,969 मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में वोटों डालेंगे. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 मई 2024 को किया गया है. प्रदेश में कुल 56,45,579 मतदाता हैं. इसमें 28,48,326 पुरुष और 27,97,218 महिलाएं हैं.

Himachal Election
हिमाचल में मतदाताओं की फाइनल सूची तैयार (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 8:44 PM IST

शिमला: हिमाचल में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान के लिए वोटर लिस्ट फाइनल हो गई है. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए इस बार 57,11,969 मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में वोटों की आहुति डालेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 29,13,075 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 27,98,859 है. इसमें सर्विस और विदेशी मतदाताओं की संख्या भी शामिल है.

बता दें कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 मई 2024 को किया गया है. इससे पूर्व 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था, ऐसे में इस अवधि के बीच 89,212 वोटर मतदाता सूची में और जुड़े हैं. इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या में भी वर्ष 2019 के मुकाबले 52.63 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. ये चुनाव आयोग की ओर से लगातार जारी अभियान का नतीजा है.

पांच साल में बढ़े 3,81,815 मतदाता:प्रदेश में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या अब 57,11,969 हो गई है. हिमाचल में वर्ष 2019 में मतदाताओं की संख्या 53,30,154 थी. ऐसे में पांच साल की अवधि में मतदाताओं की संख्या 3,81,815 बढ़ी है. ये कुल बढ़ोतरी का 7.16 फीसदी है. वहीं अब 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1,71,675 हो गई है. वर्ष 2019 में यही संख्या 1,52,390 थी. इस तरह से 18-19 वर्ष के आयु वर्ग की संख्या में पांच सालों में 19, 285 की वृद्धि हुई है.

हिमाचल में 1254 शतायु मतदाता: हिमाचल में सौ साल या इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1254 है. इसी तरह से 85 साल से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 60,835 है. वहीं, प्रदेश में कुल 56,45,579 सामान्य मतदाता हैं. इसमें 28,48,326 पुरुष, 27,97,218 महिलाएं, 35 ट्रांसजेंडर और 66, 390 सर्विस मतदाता हैं. इसी तरह से दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या भी 57,775 हो गई हैं, जिसमें 52.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं वर्ष 2019 में दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 37, 852 थी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि हिमाचल में मतदाताओं की फाइनल सूची जारी की गई है. ऐसे में अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या अब 57,11,969 हो गई है. उन्होंने बताया कि सभी मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. कोई भी व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सूची में पंजीकृत अपने नाम का निरीक्षण कर सकता है. प्रदेश के कुल जनसंख्या लिंगानुपात के मुकाबले वर्ष 2019 में 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंगानुपात 980 था, जो अब बढ़कर 982 हो गया है.

वहीं प्रदेश में कुल 56,45,579 सामान्य मतदाता हैं. इसमें 28,48,326 पुरुष, 27,97,218 महिलाएं, 35 ट्रांसजेंडर और 66,390 सर्विस मतदाता हैं. इसी तरह से दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या भी 57,775 हो गई हैं, जिनमें 52.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं वर्ष 2019 में दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 37, 852 थी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि हिमाचल में मतदाताओं की फाइनल सूची जारी की गई है. ऐसे में अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या अब 57,11,969 हो गई है. उन्होंने बताया कि सभी मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. कोई भी व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सूची में पंजीकृत अपने नाम का निरीक्षण कर सकता है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की रैली में शामिल होने पर हिमाचल में टीचर सस्पेंड, फोटो वायरल होने पर चुनाव आयोग का एक्शन

शिमला: हिमाचल में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान के लिए वोटर लिस्ट फाइनल हो गई है. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए इस बार 57,11,969 मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में वोटों की आहुति डालेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 29,13,075 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 27,98,859 है. इसमें सर्विस और विदेशी मतदाताओं की संख्या भी शामिल है.

बता दें कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 मई 2024 को किया गया है. इससे पूर्व 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था, ऐसे में इस अवधि के बीच 89,212 वोटर मतदाता सूची में और जुड़े हैं. इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या में भी वर्ष 2019 के मुकाबले 52.63 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. ये चुनाव आयोग की ओर से लगातार जारी अभियान का नतीजा है.

पांच साल में बढ़े 3,81,815 मतदाता:प्रदेश में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या अब 57,11,969 हो गई है. हिमाचल में वर्ष 2019 में मतदाताओं की संख्या 53,30,154 थी. ऐसे में पांच साल की अवधि में मतदाताओं की संख्या 3,81,815 बढ़ी है. ये कुल बढ़ोतरी का 7.16 फीसदी है. वहीं अब 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1,71,675 हो गई है. वर्ष 2019 में यही संख्या 1,52,390 थी. इस तरह से 18-19 वर्ष के आयु वर्ग की संख्या में पांच सालों में 19, 285 की वृद्धि हुई है.

हिमाचल में 1254 शतायु मतदाता: हिमाचल में सौ साल या इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1254 है. इसी तरह से 85 साल से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 60,835 है. वहीं, प्रदेश में कुल 56,45,579 सामान्य मतदाता हैं. इसमें 28,48,326 पुरुष, 27,97,218 महिलाएं, 35 ट्रांसजेंडर और 66, 390 सर्विस मतदाता हैं. इसी तरह से दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या भी 57,775 हो गई हैं, जिसमें 52.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं वर्ष 2019 में दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 37, 852 थी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि हिमाचल में मतदाताओं की फाइनल सूची जारी की गई है. ऐसे में अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या अब 57,11,969 हो गई है. उन्होंने बताया कि सभी मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. कोई भी व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सूची में पंजीकृत अपने नाम का निरीक्षण कर सकता है. प्रदेश के कुल जनसंख्या लिंगानुपात के मुकाबले वर्ष 2019 में 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंगानुपात 980 था, जो अब बढ़कर 982 हो गया है.

वहीं प्रदेश में कुल 56,45,579 सामान्य मतदाता हैं. इसमें 28,48,326 पुरुष, 27,97,218 महिलाएं, 35 ट्रांसजेंडर और 66,390 सर्विस मतदाता हैं. इसी तरह से दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या भी 57,775 हो गई हैं, जिनमें 52.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं वर्ष 2019 में दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 37, 852 थी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि हिमाचल में मतदाताओं की फाइनल सूची जारी की गई है. ऐसे में अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या अब 57,11,969 हो गई है. उन्होंने बताया कि सभी मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. कोई भी व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सूची में पंजीकृत अपने नाम का निरीक्षण कर सकता है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की रैली में शामिल होने पर हिमाचल में टीचर सस्पेंड, फोटो वायरल होने पर चुनाव आयोग का एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.