ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर उपराजधानी दुमका में हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा, परेड का किया गया फाइनल रिहर्सल

Final rehearsal of parade. गणतंत्र दिवस के दिन उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा फहराएंगे. इसके अलावा वे परेड की सलामी भी लेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकी भी देखेंगे. इस कार्यक्रम का आज फाइनल रिहर्सल किया गया.

Final rehearsal of parade
Final rehearsal of parade
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 1:23 PM IST

गणतंत्र दिवस पर उपराजधानी दुमका में हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा

दुमका: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को झारखंड की उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा फहराएंगे. मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे, इसके साथ ही यहां परेड की सलामी लेंगे और लगभग दो दर्जन सरकारी विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों का अवलोकन करेंगे.

परेड का हुआ फाईनल रिहर्सल: दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री के सामने आयोजित होने वाले परेड का आज फाइनल रिहर्सल किया गया. इस रिहर्सल के दौरान संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. आयोजित होने वाले पैरेड में 16 प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें प्रमंडल के सभी 06 जिलों से जिला बल के एक-एक प्लाटून, जैप, आईआरबी, एसएसबी की 35वीं बटालियन, होमगार्ड और एनसीसी के प्लाटून शामिल हो रहे हैं.

25 को सीएम पहुंचेंगे दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 25 जनवरी को ही दुमका पहुंच जाएंगे. इस मौके पर उनका जो कार्यक्रम तय रहता है, उसके अनुसार वे दुमका राजभवन में आम जनता की समस्या सुनते हैं, साथ ही अपने खिजुरिया स्थित आवास पर 02 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना दिवस समारोह के तैयारियों की कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करते हैं.

क्या कहते हैं डीसी और एसपी: पुलिस लाइन मैदान में परेड के फाइनल रिहर्सल के निरीक्षण के बाद दुमका के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. पुलिस लाइन मैदान से लेकर आसपास के इलाकों में सुरक्षा बल तैनात होंगे. इधर, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराएंगे इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस मौके पर सरकारी विभागों की झांकियां निकाली जाएगी जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री करेंगे.

ये भी पढ़ें:

गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, एसएसपी ने किया परेड का निरीक्षण

झारखंडी सिल्क की चमक से चमकेगा कर्तव्य पथ, गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार होगी झारखंड की झांकी

गणतंत्र दिवस पर उपराजधानी दुमका में हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा

दुमका: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को झारखंड की उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा फहराएंगे. मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे, इसके साथ ही यहां परेड की सलामी लेंगे और लगभग दो दर्जन सरकारी विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों का अवलोकन करेंगे.

परेड का हुआ फाईनल रिहर्सल: दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री के सामने आयोजित होने वाले परेड का आज फाइनल रिहर्सल किया गया. इस रिहर्सल के दौरान संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. आयोजित होने वाले पैरेड में 16 प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें प्रमंडल के सभी 06 जिलों से जिला बल के एक-एक प्लाटून, जैप, आईआरबी, एसएसबी की 35वीं बटालियन, होमगार्ड और एनसीसी के प्लाटून शामिल हो रहे हैं.

25 को सीएम पहुंचेंगे दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 25 जनवरी को ही दुमका पहुंच जाएंगे. इस मौके पर उनका जो कार्यक्रम तय रहता है, उसके अनुसार वे दुमका राजभवन में आम जनता की समस्या सुनते हैं, साथ ही अपने खिजुरिया स्थित आवास पर 02 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना दिवस समारोह के तैयारियों की कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करते हैं.

क्या कहते हैं डीसी और एसपी: पुलिस लाइन मैदान में परेड के फाइनल रिहर्सल के निरीक्षण के बाद दुमका के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. पुलिस लाइन मैदान से लेकर आसपास के इलाकों में सुरक्षा बल तैनात होंगे. इधर, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराएंगे इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस मौके पर सरकारी विभागों की झांकियां निकाली जाएगी जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री करेंगे.

ये भी पढ़ें:

गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, एसएसपी ने किया परेड का निरीक्षण

झारखंडी सिल्क की चमक से चमकेगा कर्तव्य पथ, गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार होगी झारखंड की झांकी

Last Updated : Jan 24, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.