ETV Bharat / state

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने दरगाह में लगाई हाजिरी, मन्नत का धागा बांध मांगी कामयाबी की दुआ - HUMA QURESHI IN AJMER - HUMA QURESHI IN AJMER

मशहूर फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में हाजिरी लगाई और अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 की कामयाबी के लिए दुआ मांगी.

हुमा कुरैशी ने दरगाह में लगाई हाजिरी
हुमा कुरैशी ने दरगाह में लगाई हाजिरी (फोटो ईटीवी भारत अजमेर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 6:50 AM IST

हुमा कुरैशी ने दरगाह में लगाई हाजिरी (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

अजमेर. विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने रविवार शाम को हाजरी लगाई. हुमा कुरैशी ने दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर फ़िल्म एलएलबी 3 की कामयाबी की दुआ मांगी. साथ ही दरगाह में मन्नत का भी धागा बांधा.

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मशहूर फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने जियारत की. हुमा कुरैशी के साथ जॉली एलएलबी 3 की फिल्म यूनिट से जुड़े हुए लोग भी थे. दरगाह में पहुंचने पर हुमा कुरैशी को प्रशंसको ने घेर लिया. लिहाजा फ़िल्म यूनिट के साथ आए सुरक्षा गार्डों के बीच हुमा कुरैशी आस्ताने शरीफ पंहुची. यहां बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने हुमा कुरैशी और उनके साथ आए फिल्म यूनिट के सदस्यों को जियारत करवाई. हुमा कुरैशी ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीकत के फूल पेश किए. साथ ही फ़िल्म जॉली एलएलबी 3 की कामयाबी के लिए दुआ मांगी. जियारत के बाद दरगाह में हुमा कुरैशी ने मन्नत का धागा भी बांधा. इसके बाद सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने अभिनेत्री हुमा कुरैशी को चुनरी ओढ़ाकर उन्हें और फिल्म यूनिट के अन्य सदस्यों को तबर्रुक भेंट किया.

पढ़ें: जॉली LLB 3 की यूनिट के साथ अक्षय कुमार ने जगत पिता ब्रह्मा के किए दर्शन, फिल्म की कामयाबी की मांगी दुआ

डेढ़ इश्किया फ़िल्म के बाद अब आई हुमा कुरैशी : डेढ़ इश्किया के वक्त हुमा कुरैशी ने दरगाह में जियारत की थी. लंबे अंतराल के बाद हुमा कुरैशी दरगाह आई थीं. फ़िल्म जॉली एलएलबी 3 में अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी किरदार निभा रही हैं. बता दें कि जॉली एलएलबी 3 फ़िल्म की अजमेर में शूटिंग की जा रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी वकील की भूमिका में नजर आएंगे.

इन फिल्मों से मिली शौहरत : गंगूबाई कठियावाडी, बेल बॉटम, तरला, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, जॉली एलएलबी, एक थी डायन, गुब्बारे, मुंबई सागा और हाईवे जैसी कई फिल्मों में हुमा कुरैशी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.

हुमा कुरैशी ने दरगाह में लगाई हाजिरी (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

अजमेर. विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने रविवार शाम को हाजरी लगाई. हुमा कुरैशी ने दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर फ़िल्म एलएलबी 3 की कामयाबी की दुआ मांगी. साथ ही दरगाह में मन्नत का भी धागा बांधा.

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मशहूर फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने जियारत की. हुमा कुरैशी के साथ जॉली एलएलबी 3 की फिल्म यूनिट से जुड़े हुए लोग भी थे. दरगाह में पहुंचने पर हुमा कुरैशी को प्रशंसको ने घेर लिया. लिहाजा फ़िल्म यूनिट के साथ आए सुरक्षा गार्डों के बीच हुमा कुरैशी आस्ताने शरीफ पंहुची. यहां बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने हुमा कुरैशी और उनके साथ आए फिल्म यूनिट के सदस्यों को जियारत करवाई. हुमा कुरैशी ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीकत के फूल पेश किए. साथ ही फ़िल्म जॉली एलएलबी 3 की कामयाबी के लिए दुआ मांगी. जियारत के बाद दरगाह में हुमा कुरैशी ने मन्नत का धागा भी बांधा. इसके बाद सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने अभिनेत्री हुमा कुरैशी को चुनरी ओढ़ाकर उन्हें और फिल्म यूनिट के अन्य सदस्यों को तबर्रुक भेंट किया.

पढ़ें: जॉली LLB 3 की यूनिट के साथ अक्षय कुमार ने जगत पिता ब्रह्मा के किए दर्शन, फिल्म की कामयाबी की मांगी दुआ

डेढ़ इश्किया फ़िल्म के बाद अब आई हुमा कुरैशी : डेढ़ इश्किया के वक्त हुमा कुरैशी ने दरगाह में जियारत की थी. लंबे अंतराल के बाद हुमा कुरैशी दरगाह आई थीं. फ़िल्म जॉली एलएलबी 3 में अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी किरदार निभा रही हैं. बता दें कि जॉली एलएलबी 3 फ़िल्म की अजमेर में शूटिंग की जा रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी वकील की भूमिका में नजर आएंगे.

इन फिल्मों से मिली शौहरत : गंगूबाई कठियावाडी, बेल बॉटम, तरला, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, जॉली एलएलबी, एक थी डायन, गुब्बारे, मुंबई सागा और हाईवे जैसी कई फिल्मों में हुमा कुरैशी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.