ETV Bharat / state

धनबाद में 10 फरवरी से शुरू होगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, 26 लाख 53 हजार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 1:12 PM IST

Filaria eradication campaign in Dhanbad. धनबाद में 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू हो रहा है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस अभियान के तहत करीब 26.5 लाख लोगों को दवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.

Filaria eradication campaign
Filaria eradication campaign
10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

धनबाद: जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 10 फरवरी को सदर अस्पताल में दवा खिलाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की जायेगी, जो 14 दिनों तक चलेगा. 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर लोगों को दवा दी जाएगी. जिसमें सहिया, सेविका और सहायिका की मुख्य भूमिका होगी. वे घरों तक पहुंच कर लोगों को दवा देंगी. पहले दिन के लिए जिले में कुल 2220 केंद्र बनाये गये हैं.

सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 लाख 53 हजार लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान शनिवार 10 फरवरी से शुरू होगा. जिले के सभी सीएससी, पीएचसी में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लोगों को दवा खिलाई जाएगी. इसके लिए कुल 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 141 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 2260 आंगनबाडी केंद्रों में बूथ बनाए गए हैं. सरकारी और निजी विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

इन्हें नहीं लेनी दवा: सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के 1154 गांवों को इस अभियान में शामिल किया गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि गर्भवती व बीमार लोगों को ये दवा नहीं खिलानी है. 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को केवल एल्बेंडाजोल की गोलियां दी जानी है. वहीं 2 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी दवा दी जायेगी.

सिविल सर्जन ने अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. इसके लिए अधिक से अधिक लोग दवा लेने के लिए आगे आएं, तभी स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के उद्देश्य को हासिल करने में सफल होगा.

यह भी पढ़ें: Palamu News: फाइलेरिया की दवा खाने के बाद पलामू में आधा दर्जन छात्राएं हुईं बीमार, बेहोशी और चक्कर के लक्षण

यह भी पढ़ें: Filariasis Medicine in Sahibganj: फाइलेरिया की दवा खाने से करीब 40 बच्चे बीमार, हालत खतरे से बाहर

यह भी पढ़ें: Filaria Eradication Campaign In Ranchi: रांची में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की हुई शुरुआत, 11 फरवरी से डोर-टू-डोर खिलायी जाएगी दवा

10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

धनबाद: जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 10 फरवरी को सदर अस्पताल में दवा खिलाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की जायेगी, जो 14 दिनों तक चलेगा. 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर लोगों को दवा दी जाएगी. जिसमें सहिया, सेविका और सहायिका की मुख्य भूमिका होगी. वे घरों तक पहुंच कर लोगों को दवा देंगी. पहले दिन के लिए जिले में कुल 2220 केंद्र बनाये गये हैं.

सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 लाख 53 हजार लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान शनिवार 10 फरवरी से शुरू होगा. जिले के सभी सीएससी, पीएचसी में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लोगों को दवा खिलाई जाएगी. इसके लिए कुल 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 141 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 2260 आंगनबाडी केंद्रों में बूथ बनाए गए हैं. सरकारी और निजी विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

इन्हें नहीं लेनी दवा: सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के 1154 गांवों को इस अभियान में शामिल किया गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि गर्भवती व बीमार लोगों को ये दवा नहीं खिलानी है. 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को केवल एल्बेंडाजोल की गोलियां दी जानी है. वहीं 2 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी दवा दी जायेगी.

सिविल सर्जन ने अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. इसके लिए अधिक से अधिक लोग दवा लेने के लिए आगे आएं, तभी स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के उद्देश्य को हासिल करने में सफल होगा.

यह भी पढ़ें: Palamu News: फाइलेरिया की दवा खाने के बाद पलामू में आधा दर्जन छात्राएं हुईं बीमार, बेहोशी और चक्कर के लक्षण

यह भी पढ़ें: Filariasis Medicine in Sahibganj: फाइलेरिया की दवा खाने से करीब 40 बच्चे बीमार, हालत खतरे से बाहर

यह भी पढ़ें: Filaria Eradication Campaign In Ranchi: रांची में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की हुई शुरुआत, 11 फरवरी से डोर-टू-डोर खिलायी जाएगी दवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.