मथुरा : जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजीपुरम कॉलोनी में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गाड़ी टकराने को लेकर दबंग युवकों के दो गुट आमने-सामने आ गए. आरोप है कि इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई और कई राउंड फायरिंग भी की गई.
झगड़े की सूचना पर बालाजीपुरम चौकी इंचार्ज अपने एक साथी सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे. आरोप है कि सुमित सारस्वत नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट कर दी और उनकी वर्दी भी फाड़ दी. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए. वहीं, पुलिस के अनुसार पूरे मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी देते हुए एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजीपुरम आता है. सूचना मिली थी कि दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे हैं. हलका इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो लोगों ने दरोगा के साथ मारपीट की और गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जो लोग इस घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गाड़ी की पहचान की जा रही है. जल्द सीज किया जाएगा. गाड़ी मालिक और गाड़ी चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस के साथ अभद्रता की गई है. घटना में शामिल होने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का अहम फैसला; महिलाओं के अश्लील वीडियो वायरल करना समाज के लिए गंभीर खतरा, पुलिस की खराब जांच भी चिंताजनक - Allahabad High Court News