बोकारोः जिले के चास थाना क्षेत्र के वार्ड 29 स्थित आदर्श कॉलोनी के गाय घाट में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
घर में घुसकर की मारपीटः मारपीट की घटना में घायल धनजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने पिता के साथ घर में था. घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. धनजीत का आरोप है कि सुबह के वक्त अचानक जनार्दन यादव, उसका पुत्र विक्रम यादव और अन्य धारदार हथियार के साथ उसके घर के अंदर घुस गए और हमला बोल दिया. हमलावरों का कहना है कि जिस घर में वे लोग रहते हैं वह घर उनकी जमीन पर बनी हुई है और वह जमीन उनकी है.
जमीन विवाद में हुई मारपीटः घायल धनजीत ने बताया कि यह जमीन उसने खरीदी है और उसपर मकान बनाया है. घर निर्माण के बाद वह अपने परिवार के साथ उसी घर में रहता है, जबकि दूसरे पक्ष के लोग जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं और इसी बात को लेकर उन लोगों के साथ मारपीट की गई है. मामले में पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. वहीं पीड़ित पक्ष ने दोषी लोगों को गिरफ्तार करने और न्याय दिलाने की मांग पुलिस से की है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के लोगों का बयान लिया है.
ये भी पढ़ें-
बोकारो में गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस