ETV Bharat / state

रामनगर सरकारी अस्पताल में मारपीट, IRB कैंडिडेट पर महिला स्टाफ से बदसलूकी का आरोप, मची भगदड़ - Ramnagar Hospital Assault - RAMNAGAR HOSPITAL ASSAULT

Ramnagar Hospital Assault, Ramnagar Government Hospital: नैनीताल जिले के रामनगर में सरकारी अस्पताल में मारपीट के बाद भगदड़ मच गई. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया. जानिए मामला-

RAMNAGAR HOSPITAL
रामनगर सरकारी अस्पताल में मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 7:07 PM IST

रामनगर: शनिवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां आईआरबी अभ्यर्थी ने कुछ महिला स्टाफ के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, उसने महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी भी की. इतना सब होने के बाद अभ्यर्थी ने खुद को भी थप्पड़ मारे. इस घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई.

शनिवार दोपहर रामनगर के सरकारी अस्पताल में आईआरबी के अभ्यर्थी ने अस्पताल में दो से तीन महिला स्टाफ के साथ मारपीट करने के साथ ही उनके बाल खींचकर थप्पड़ मारते हुए बदसलूकी की. घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. महिला स्टाफ भी घटना को लेकर काफी डरा सहमा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

रामनगर सरकारी अस्पताल में मारपीट (ETV Bharat)

बता दें कि, वर्तमान में आईआरबी बैलपड़ाव में भर्ती परीक्षा चल रही है, जिसको लेकर शनिवार को फिजिकल की दौड़ होनी थी. बताया जा रहा है कि इसी बीच कुछ अभ्यर्थी दौड़ लगा रहे थे. दौड़ लगाने के दौरान करीब 6 अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य बिगड़ गया. हालत बिगड़ने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें उपचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा. जहां एक अभ्यर्थी ने अस्पताल में मौजूद महिला स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की. उसने महिला कर्मचारियों के कपड़े फाड़ते हुए बाल भी खींचे. इसके बाद उसने खुद पर भी थप्पड़ मारे. घटना के बाद किसी तरह महिला कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया.

मामले में महिला स्टाफ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. घटना के बाद से ही महिला कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया यह मामला उनके संज्ञान में आया है. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- महिला उत्पीड़न को लेकर कांग्रेसियों का सीएम आवास कूच, पुलिस से तीखी नोकझोंक, कई नेता हिरासत में

रामनगर: शनिवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां आईआरबी अभ्यर्थी ने कुछ महिला स्टाफ के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, उसने महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी भी की. इतना सब होने के बाद अभ्यर्थी ने खुद को भी थप्पड़ मारे. इस घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई.

शनिवार दोपहर रामनगर के सरकारी अस्पताल में आईआरबी के अभ्यर्थी ने अस्पताल में दो से तीन महिला स्टाफ के साथ मारपीट करने के साथ ही उनके बाल खींचकर थप्पड़ मारते हुए बदसलूकी की. घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. महिला स्टाफ भी घटना को लेकर काफी डरा सहमा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

रामनगर सरकारी अस्पताल में मारपीट (ETV Bharat)

बता दें कि, वर्तमान में आईआरबी बैलपड़ाव में भर्ती परीक्षा चल रही है, जिसको लेकर शनिवार को फिजिकल की दौड़ होनी थी. बताया जा रहा है कि इसी बीच कुछ अभ्यर्थी दौड़ लगा रहे थे. दौड़ लगाने के दौरान करीब 6 अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य बिगड़ गया. हालत बिगड़ने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें उपचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा. जहां एक अभ्यर्थी ने अस्पताल में मौजूद महिला स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की. उसने महिला कर्मचारियों के कपड़े फाड़ते हुए बाल भी खींचे. इसके बाद उसने खुद पर भी थप्पड़ मारे. घटना के बाद किसी तरह महिला कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया.

मामले में महिला स्टाफ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. घटना के बाद से ही महिला कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया यह मामला उनके संज्ञान में आया है. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- महिला उत्पीड़न को लेकर कांग्रेसियों का सीएम आवास कूच, पुलिस से तीखी नोकझोंक, कई नेता हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.