ETV Bharat / state

बारात में खेसारी लाल का गाना नहीं बजा, तो जमकर हुई मारपीट - FIGHT IN CHAPRA

छपरा में एक विवाह समारोह के दौरान बारातियों से जमकर मारपीट की गई है. मामला भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने से जुड़ा है.

Fight In Chapra
छपरा में मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 4:21 PM IST

छपरा: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का क्रेज कुछ ऐसा है कि बच्चे से लेकर बुढ़े तक उनके फैन हैं. एक्टर के फैंस का ये क्रेज कभी-कभी पागलपन की हद तक पहुंच जाता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के छपरा में देखने को मिला है. जहां बारात में खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर बारातियों की जमकर पिटाई कर दी गई.

भीड़ ने तोड़ा दूल्हे की गाड़ी का कांच: लोगों ने बताया कि आरा से आए बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और दूल्हे की गाड़ी कांच भी फोड़ दिया गया. छपरा में एक शादी समारोह के दौरान खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर ये बवाल हुआ है. इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाराती जख्मी हो गए. उनका छपरा सदर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया. यह घटना शुक्रवार को भगवान बाजार थाना इलाके के अजायबगंज मोहल्ले की है.

Khesari Lal Yadav
खेसारी लाल यादव (ETV Bharat)

कैसे शुरू हुआ विवाद: यह बारात आरा से छपरा के अजायबगंज मोहल्ले में शंकर दयाल चौधरी के घर आई थी. रात में करीब 11 बजे खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर मोहल्ले वालों की बारातियों से कहासुनी हो गई. इसके बाद अजायबगंज मोहल्ले के रहने वाले करीब 50 से अधिक लोगों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया.

क्या कहती है पुलिस?: इस घटना में गंभीर रूप से तीन लोग जख्मी हो गए, जबकि कुछ अन्य को हल्की चोटें आई है. घटना को लेकर दूल्हे के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें कुछ को नामजद भी किया गया है. इस घटना की पुष्टि भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया की आरा से आई बारात के साथ मारपीट की घटना हुई है.

"बारात में गाना बजाने को लेकर मोहल्ले वालों और बारातियों में मारपीट हुई है. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, वहीं कई लोग हल्के रूप से घायल हैं. 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है."- सुभाष कुमार सिंह, थाना प्रभारी, भगवान बाजार

पढ़ें-मां-बाप बने 'प्यार के दुश्मन' तो प्रेमी जोड़े ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार, थानेदार के हस्तक्षेप के बाद हुई शादी

छपरा: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का क्रेज कुछ ऐसा है कि बच्चे से लेकर बुढ़े तक उनके फैन हैं. एक्टर के फैंस का ये क्रेज कभी-कभी पागलपन की हद तक पहुंच जाता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के छपरा में देखने को मिला है. जहां बारात में खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर बारातियों की जमकर पिटाई कर दी गई.

भीड़ ने तोड़ा दूल्हे की गाड़ी का कांच: लोगों ने बताया कि आरा से आए बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और दूल्हे की गाड़ी कांच भी फोड़ दिया गया. छपरा में एक शादी समारोह के दौरान खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर ये बवाल हुआ है. इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाराती जख्मी हो गए. उनका छपरा सदर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया. यह घटना शुक्रवार को भगवान बाजार थाना इलाके के अजायबगंज मोहल्ले की है.

Khesari Lal Yadav
खेसारी लाल यादव (ETV Bharat)

कैसे शुरू हुआ विवाद: यह बारात आरा से छपरा के अजायबगंज मोहल्ले में शंकर दयाल चौधरी के घर आई थी. रात में करीब 11 बजे खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर मोहल्ले वालों की बारातियों से कहासुनी हो गई. इसके बाद अजायबगंज मोहल्ले के रहने वाले करीब 50 से अधिक लोगों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया.

क्या कहती है पुलिस?: इस घटना में गंभीर रूप से तीन लोग जख्मी हो गए, जबकि कुछ अन्य को हल्की चोटें आई है. घटना को लेकर दूल्हे के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें कुछ को नामजद भी किया गया है. इस घटना की पुष्टि भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया की आरा से आई बारात के साथ मारपीट की घटना हुई है.

"बारात में गाना बजाने को लेकर मोहल्ले वालों और बारातियों में मारपीट हुई है. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, वहीं कई लोग हल्के रूप से घायल हैं. 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है."- सुभाष कुमार सिंह, थाना प्रभारी, भगवान बाजार

पढ़ें-मां-बाप बने 'प्यार के दुश्मन' तो प्रेमी जोड़े ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार, थानेदार के हस्तक्षेप के बाद हुई शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.