शिमला: राजधानी शिमला में होली मस्ती के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है. इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संजौली में जहां एक तरफ होली की मस्ती चली है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ हुड़दंगी हुड़दंग मचा रहे हैं.
संजौली में होली सेलिब्रेशन के दौरान एक युवक ने एक अन्य युवक पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचा लिया और बीच बचाव कर लड़ाई रुकवाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत करवाया और आरोपी को थाने ले गए. गौरतलब है कि होली के अवसर पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर थी.
होली के मद्देनजर पुलिस जिला शिमला में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने पुलिस अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं. सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रहेगी. शिमला के रिज मैदान से लेकर पूरे शहर में हर जगह पुलिस के जवान तैनात हैं. बाहरी राज्य से आने वाले हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सीसीटीवी के अलावा गश्त के दौरान भी पूरी नजर रखेगी.
शराब के नशे में होली पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस भारी पड़ेगी, क्योंकि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगा दिए गए हैं. जिले भर में हर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है. शहर में कई संवेदनशील इलाकों के आसपास सीआईडी पुलिस के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों व अधिकारी सिविल ड्रेस में तैनात कर दिए गए हैं.
सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है. एसपी ने सभी डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाके में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. सभी जोन में पेट्रोलिंग टीम गठित की गई हैं. इनमें एक महिला टीम भी शामिल है. टीम चिन्हित किए गए संवेदनशील स्थानों पर नजर रखेगी. जबरन किसी पर रंग फेंकने वालों पर भी कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि हर साल होली त्योहार पर शरारती तत्व रंग लगाने के बहाने महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी करते हैं. वहीं, नशेड़ी हंगामा भी करते हैं. हर साल कई मामले अस्पताल भी पहुंचते हैं जिसमें हुड़दंगी करने वाले शरारती तत्व रहते हैं. जिनका मेडिकल भी करवाया जाता है. ऐसे में पुलिस ने इस बार पहले से ही व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में पुलिस ने पकड़े 3 नशा तस्कर, चरस व हेरोइन की तस्करी कर रहे थे आरोपी