हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के भीमगोड़ा इलाके में शुक्रवार आधी रात को रामलीला मंचन के दौरान हुड़दंगियों ने जमकर उपद्रव मचाया. बताया जा रहा है कि इस दौरान 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी ने एक हुड़दंगी को पकड़ भी लिया था, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार आधी रात को भीमगोड़ा में श्री रामलीला में ताड़का वध लीला का मंचन चल रहा था. रामलीला का पंडाल भी दर्शकों से भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि तभी रात को करीब दो बजे 15 से ज्यादा लोग हाथों में हथियार लेकर वहां पहुंचे और हुड़दंग करना शुरू कर दिया.
श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी के मुताबिक हुड़दंगियों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. आरोप है कि इस दौरान हुड़दंगियों न सिर्फ पंडाल में घुस हुड़दग मचाया, बल्कि लोगों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान आरोपियों ने कई लोगों पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला भी किया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी.
आरोप है कि हुड़दंगियों ने महिला और बच्चों को भी नहीं बख्शा. रामलीला के पदाधिकारियों ने अपनी तरफ से हुड़दंगियों को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद हुड़दंगी वहां से भागने लगे. हालांकि इस दौरान एक हुड़दंगी पदाधिकारियों के हाथ आ गया, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया.
हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पकड़े गए युवक से उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के पीछे युवकों के दो गुटों की लड़ाई बताई जा रही है. रामलीला पंडाल पर हमला करने से पहले दोनों के बीच में झगड़ा हुआ थाय झगड़े के बाद एक गुट के युवक रामलीला देखने पहुंच गए. कुछ समय बाद दूसरा गुट पूरी तैयारी के साथ पंडाल में पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें---