नालंदाः बिहार के नालंदा में दो गुटों में हिंसक झड़प की घटना सामने आयी है. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की गई है. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए हैं. सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
खाना में गंदा मिलाने का आरोपः घटना मानपुर थाना क्षेत्र के पेढका गांव की बतायी जा रही है. एक पक्ष का आरोप है कि कुछ बच्चे गांव में दूसरे के घर से इफ्तारी मांगकर लौट रहे थे तो नशे में धुत गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके खाना में गंदगी डाल दी. जब इसका विरोध किया तो मारपीट और गाली गलौज करने लगे.
पथराव व गोलीबारीः जिसके बाद गांव में हंगामा हो गया. दोनों पक्ष के बीच पथराव व गोलीबारी शुरू हो गई. घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी नूरुल हक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
बिना वजह मारपीट का आरोपः दूसरे पक्ष का आरोप है कि बिना वजह उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई है. जब वे लोग बीच-बचाव करने परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. फिल्हाल माहौल शांत हो गया है.
11 लोग घायलः मारपीट की घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं है. घायलों में मो. ताहिर, मो. आतिफ़ मालिक, मो. सद्दाम हुसैन, टूटू मलिक, पप्पू यादव, शिला देवी, सुरुचि कुमारी, रौशन कुमार, अवधेश यादव, विकास कुमार शामिल है. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वॉलीबॉल खेलने को लेकर विवादः घटना के संबंध में एसपी अशोक मिश्रा द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि बच्चों के बीच वॉलीबॉल खेलने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई है. साथ ही जिन जख्मियों को नशे की हालात में पाया जाएगा उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.