कानपुर : बिल्हौर थाना क्षेत्र में देर रात वर्चस्व को लेकर बीजेपी के दो गुट आपस मे भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीत हुई जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में कई को गंभीर चोटें आईं. इस मामले की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैली तो दोनों गुटों के समर्थक थाने पहुंच गए. इसके बाद थाना परिसर में ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान थाने में लगी खिड़कियां और कुर्सियां भी टूट गईं. इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे.
मामला कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के बीआरडी इंटर कॉलेज के पास का बताया जा रहा है. यहां पर एकत्र हुए कई भाजपा कार्यकर्ताओं में पार्टी के किसी बड़े नेता पर की गई टिप्पणी पर बहस हो गई. इसमें एक गुट विधायक समर्थित और दूसरा पक्ष सांसद समर्थित बताया जा रहा है. इस दौरान कहासुनी के बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे व लाठी-पत्थर चलने लगे.
इसके बाद मारपीट में घायल भाजपा नेता इंदु शुक्ला अपने साथ मारपीट व सोने की चेन लूट का हवाला दे थाने पहुंचे. इसी दौरान दूसरे पक्ष से जेपी कटियार व उनके समर्थक थाने पहुंचे गए और वहां फिर से विवाद हो गया. जेपी कटियार का कहना था कि उनके साथ मारपीट व कार में तोड़फोड़ की गई है. इस कहासुनी के बीच समर्थकों ने थाने में ही एक दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. इस दौरान थाने में भी जमकर तोड़फोड़ हुई. इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही.
कोतवाल बिल्हौर केशव तिवारी ने बताया कि भाजपा नेता इंदु शुक्ला के साथ मारपीट का मामला सामने संज्ञान में आया है. अभी मैं कुछ जरूरी काम से कानपुर आया हूं उक्त मामले की सही से जानकारी फिलहाल नहीं है. किसी पक्ष की ओर से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में भाजपा नेताओं के बीच मारपीट, जिला उपाध्यक्ष के 4 समर्थक गिरफ्तार