मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बारातियों और धमाल पार्टी के बीच धमाल बाजा बजाने को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो बाराती घायल हो गए. इस घटना ने शादी की खुशियों को गम में बदल दिया.
बारात में धमाल बजाने को लेकर विवाद: सूरजपुर से मनेंद्रगढ़ आई एक बारात में धमाल बाजा बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गई. इस मारपीट में दो बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस ने की कार्रवाई: इस घटना की सूचना मिलते ही मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने धमाल बाजा जब्त कर लिया है.
अस्पताल में भी हंगामा: शादी में बारातियों और धमाल पार्टी के बीच मारपीट में हुए घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बारातियों ने वहां भी शराब के नशे में हंगामा खड़ा कर दिया. अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टरों ने सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाया.
मनेंद्रगढ़ पुलिस कर रही जांच : कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि धमाल बजाने को लेकर मारपीट हुई. कुछ लोगों को चोटें आई है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इस घटना ने बारात की शांति को पूरी तरह भंग कर दिया.