नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तरी जिले के वजीराबाद थाना इलाके में दो पक्षों में मामूली बात पर जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि स्कूटी और टेंपो में टच हो गया था. इसको लेकर दोनों पक्षों में पहले हाथापाई हुई. जब हाथापाई से बात नहीं बनी तो एक दूसरे पर फायरिंग भी की गई. गनीमत रही कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. घटना की सूचना वजीराबाद थाना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पूछताछ और चश्मदीदोंं के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. साथ ही पुलिस ने मामले में पड़ताल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक-दूसरे पर फायरिंग भी की थी.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि वजीराबाद इलाके में दो पक्षों में मामूली सी बात पर झगड़ा हुआ. मारपीट में दोनो पक्षों के रिश्तेदार, परिवार और दोस्त तक शामिल हुए. घटना में तीन लोगों को चोट आई, जब इससे भी दोनों पक्षों का मन नहीं भरा तो उन्होंने एक दूसरे पर फायरिंग भी कर दी. गनीमत रही की फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से भी खंगाले जिनसे आरोपी की पड़ताल की गई. पुलिस टीम को मामले की पड़ताल के दौरान पता चला कि संगम विहार निवासी मोहसिन और अरशद दोनों ने अपने अपने पक्ष की ओर से एक दूसरे पर फायरिंग की थी.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में मॉल के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक को मारी चार गोलियां, मची भगदड़
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 336, 506, 34 आईपीसी और 25 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से तमंचा भी जब्त कर लिया है, जिससे उन्होंने फायरिंग की थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में फायरिंग कर बदमाश हुए फरार, घटनास्थल पर छोड़ी स्कूटी