नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के नैनीझील में दो दिवसीय पांचवीं राज्य ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. रविवार को नैनीताल में ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व महासचिव राजीव मेहता और विधायक नैनीताल सरिता आर्य, प्रवीण शर्मा, भारतीय कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन निदेशक डॉ. सुमन कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से राज्य ओलंपिक के तहत आयोजित कयाकिंग, कैनोइंग, रोईंग, याचिंग प्रतियोगिता का फ्लैग ऑफ किया. प्रतियोगिता में याचिंग प्रतियोगित नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर सहित कुल नौ जिलों के 100 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग K-1 वर्ग में टिहरी के प्रभात कुमार प्रथम, नैनीताल के जितेंद्र सिंह द्वितीय, हरिद्वार के विशाल गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे. जबकि K-2 वर्ग में टिहरी के प्रभात और रोपित प्रथम, नैनीताल के हनुमंत सुनील, राम भरोसे डांगी द्वितीय, हरिद्वार के अनु कुमार और आर्य कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वहीं C-1 वर्ग में टिहरी के जॉनसन प्रथम, नैनीताल के सुदर्शन बिश्नोई द्वितीय, पौड़ी गढ़वाल से अंकुर चौधरी तृतीय स्थान पर रहे.
- C-2 वर्ग में टिहरी के सागर नागर और आनंद प्रथम, नेपाल के गुरबख्श और परिमांडू द्वितीय स्थान पर रहे.
- महिला वर्ग के-1 के टिहरी की सोनिया देवी प्रथम, नैनीताल की स्वामी द्वितीय, उधमसिंह नगर की फातिमा तृतीय स्थान पर रही.
- K-2 वर्ग में टिहरी की सोनिया और असले एमके प्रथम, रोजी और स्वाती साहू द्वितीय स्थान पर रही.
- C-1 वर्ग में टिहरी की मीरा दास प्रथम, नैनीताल की रामकन्या द्वितीय, हरिद्वार की विचित्र गुप्ता तृतीय स्थान पर रही.
- C-2 वर्ग में टिहरी से मीरा दास और योगिता प्रथम, नैनीताल की रामकन्या डांगी और प्रीति प्रभाकर द्वितीय स्थान पर रही.
- रोईंग पुरुष वर्ग में सिंगल स्किल में हरिद्वार के संदीप प्रथम, चमोली के अजय कुमार द्वितीय, टिहरी के मोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहे.
- महिला वर्ग में टिहरी की अनीता प्रथम, चमोली की संजना द्वितीय, देहरादून की सोनिया तृतीय स्थान पर रही.
- पुरुष पेयर वर्ग में हरिद्वार के इशू और संदीप टिहरी से सुनील और रोहित द्वितीय और देहरादून के सागर व मोहित तृतीय स्थान पर रहे.
- महिला पेयर वर्ग में कर्णप्रयाग की ज्योति कुमारी और ज्योति ठाकुर प्रथम, टिहरी की अस्मिता और अंजलि द्वितीय, चमोली से रोहिणी और अनुपम तृतीय स्थान पर रही.
- पुरुष डबल्स वर्ग में देहरादून के गगनदीप और राहुल प्रथम, हरिद्वार के विश्व विजय और सूरज द्वितीय, पौड़ी गढ़वाल के राहुल और सोनू तृतीय स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ेंः नैनीझील में दिखेगा जल क्रीड़ा का रोमांच, उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन ने पूरी की तैयारी