ETV Bharat / state

पाकुड़ के इलामी गांव में दो गुटों में मारपीट, पुलिस पार्टी पर भी पथराव, दो जवान घायल - Fight between two groups in Pakur

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 18, 2024, 12:51 PM IST

Fight between two groups in Pakur. पाकुड़ के इलामी गांव में एक विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की गई. माहौल शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. जिसमें दो जवान घायल हो गए.

Fight between two groups in Pakur
ग्रामीणों को समझाते पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव में दो गुटों के बीच विवाद में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस वहां पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया. जिसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इस घटना में पुलिस के दो जवान घायल हो गए.

पाकुड़ के इलामी गांव में दो गुटों में मारपीट (ईटीवी भारत)

एसडीपीओ दयानंद आजाद, कई थानो के थानेदार घटना स्थल पहुंच कर लोगो से वार्ता कर रहे है. शांति व्यवस्था बहाल रहे इसको लेकर पुलिस इलाके में कैंप कर रही है. उपद्रवियों ने दो पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और कई घरो में भी तोड़फोड़ की.

"इलामी गांव में लड़का-लड़की को लेकर यह घटना घटी है. पुलिस वहां पहुंच कर माहौल को शांत करने का प्रयास कर रही है." - प्रभात कुमार, एसपी

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पड़ोसी गांव के एक युवक ने एक लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. जानकारी के अनुसार पहले इस मामले में मारपीट हुई और कुछ ग्रामीणों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन आज सुबह फिर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हथियार लेकर पहुंच गए और कुछ घरों में तोड़फोड़ की गई, मारपीट हुई.

उसके बाद उपद्रवी इलामी चौक पहुंच गए, जहां कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस वहां पहुंची तो उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. उपद्रवियों के पथराव में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दो पुलिस के जवान घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में मुहर्रम जुलूस के दौरान मारपीट, करतब दिखाने को लेकर दो अखाड़ों के लोग आपस में भिड़े, कई लोग घायल - Muharram procession in Dhanbad

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में व्यक्ति की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम - Fight over land dispute

अपराध की राह पर स्कूली बच्चे, सोशल मीडिया पर क्रिमिनल गैंग के नाम से चला रहे हैं ग्रुप, नशे में धुत होकर करते हैं लोगों से मारपीट - Dominican Criminal Gang

पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव में दो गुटों के बीच विवाद में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस वहां पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया. जिसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इस घटना में पुलिस के दो जवान घायल हो गए.

पाकुड़ के इलामी गांव में दो गुटों में मारपीट (ईटीवी भारत)

एसडीपीओ दयानंद आजाद, कई थानो के थानेदार घटना स्थल पहुंच कर लोगो से वार्ता कर रहे है. शांति व्यवस्था बहाल रहे इसको लेकर पुलिस इलाके में कैंप कर रही है. उपद्रवियों ने दो पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और कई घरो में भी तोड़फोड़ की.

"इलामी गांव में लड़का-लड़की को लेकर यह घटना घटी है. पुलिस वहां पहुंच कर माहौल को शांत करने का प्रयास कर रही है." - प्रभात कुमार, एसपी

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पड़ोसी गांव के एक युवक ने एक लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. जानकारी के अनुसार पहले इस मामले में मारपीट हुई और कुछ ग्रामीणों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन आज सुबह फिर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हथियार लेकर पहुंच गए और कुछ घरों में तोड़फोड़ की गई, मारपीट हुई.

उसके बाद उपद्रवी इलामी चौक पहुंच गए, जहां कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस वहां पहुंची तो उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. उपद्रवियों के पथराव में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दो पुलिस के जवान घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में मुहर्रम जुलूस के दौरान मारपीट, करतब दिखाने को लेकर दो अखाड़ों के लोग आपस में भिड़े, कई लोग घायल - Muharram procession in Dhanbad

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में व्यक्ति की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम - Fight over land dispute

अपराध की राह पर स्कूली बच्चे, सोशल मीडिया पर क्रिमिनल गैंग के नाम से चला रहे हैं ग्रुप, नशे में धुत होकर करते हैं लोगों से मारपीट - Dominican Criminal Gang

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.