ETV Bharat / state

मंगेतर का फोन आता था बिजी, फिर एक दिन मिलने को बुलाया और दुष्कर्म करने के बाद मार डाला - murder in Gopalganj - MURDER IN GOPALGANJ

गोपालगंज में एक सनसनीखेज हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. 27 अप्रैल को युवती का शव बरामद हुआ था. गला रेतकर उसकी हत्या की गयी थी. पुलिस ने जब आगे बढ़ायी तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. हत्यारोपी कोई और नहीं उसका होने वाला पति निकला. आखिर वह क्या वजह रही थी कि उसने यह कदम उठाया, जानकर हैरान रह जाएंगे आप.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 8:01 PM IST

Updated : May 1, 2024, 8:49 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में युवती का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त विशंभरपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

क्या है मामला: हत्याकांड का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि 27 अप्रैल 2024 को गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव बरामद किया गया था. इस संबंध में गोपालपुर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार हत्यारोपी, युवती का होनेवाला पति है.

दिसंबर में तय हुई थी शादीः बताया जाता है कि आरोपी पेशे से शट्रिंग मिस्त्री का काम करता है. मालद्वीप में रहता था. 29 मार्च को अपने घर आया था. 5 मई को पंजाब जाने वाला था. आरोपी की शादी दिसंबर माह में तय हुई थी. शादी तय होने के बाद दोनों आपस में बातचीत करने लगे थे. इसी बीच में 26 अप्रैल को अपने मंगेतर से मिलने के लिए उसके गांव गया. फोन कर उसे बुलाया. इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गया. 27 अप्रैल को युवती का शव उसके घर से 300 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया था.

हत्या का कारणः एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया था कि हत्या के पूर्व युवती के साथ दुष्कर्म भी किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी मंगेतर अन्य कुछ लड़कों से बात करती थी. उसका कॉल वेटिंग में आता था. इस वजह से उसे लगा कि उसकी होने वाली पत्नी का किसी और के साथ बात करती है. जिसके बाद उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में दूसरी पत्नी से विवाद में गला दबाकर विवाहिता की हत्या, पति पर लगा आरोप - Gopalganj Woman Death

इसे भी पढ़ेंः जमीन विवाद में देर रात युवक ने की हवाई फायरिंग, पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार - Firing In Gopalganj

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में युवती का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त विशंभरपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

क्या है मामला: हत्याकांड का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि 27 अप्रैल 2024 को गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव बरामद किया गया था. इस संबंध में गोपालपुर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार हत्यारोपी, युवती का होनेवाला पति है.

दिसंबर में तय हुई थी शादीः बताया जाता है कि आरोपी पेशे से शट्रिंग मिस्त्री का काम करता है. मालद्वीप में रहता था. 29 मार्च को अपने घर आया था. 5 मई को पंजाब जाने वाला था. आरोपी की शादी दिसंबर माह में तय हुई थी. शादी तय होने के बाद दोनों आपस में बातचीत करने लगे थे. इसी बीच में 26 अप्रैल को अपने मंगेतर से मिलने के लिए उसके गांव गया. फोन कर उसे बुलाया. इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गया. 27 अप्रैल को युवती का शव उसके घर से 300 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया था.

हत्या का कारणः एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया था कि हत्या के पूर्व युवती के साथ दुष्कर्म भी किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी मंगेतर अन्य कुछ लड़कों से बात करती थी. उसका कॉल वेटिंग में आता था. इस वजह से उसे लगा कि उसकी होने वाली पत्नी का किसी और के साथ बात करती है. जिसके बाद उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में दूसरी पत्नी से विवाद में गला दबाकर विवाहिता की हत्या, पति पर लगा आरोप - Gopalganj Woman Death

इसे भी पढ़ेंः जमीन विवाद में देर रात युवक ने की हवाई फायरिंग, पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार - Firing In Gopalganj

Last Updated : May 1, 2024, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.