कोरिया : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के एक साप पूरे होने के मौके पर जिला प्रशासन ने दीपोत्सव मनाया. कलेक्टर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जहां 1300 दीप जलाकर सरकार की योजनाओं और सुशासन को प्रदर्शित किया गया. जिससे जिले में विकास की नई रौशनी फैलने की उम्मीद जगी है.
कलेक्टर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन : कोरिया जिले के कलेक्टर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने भी दीए जलाए. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस दीपोत्सव को कोरिया जिले के हर घर और समाज की समृद्धि के प्रतीक के रूप में मनाया गया. यह कार्यक्रम निश्चित ही जिले की प्रगति की रौशनी को पूरे कोरिया वासियों में फैलाने का माध्यम बनेगा.
हमारा उद्देश्य शासन की हर योजना और कार्यक्रम को समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना है. केवल तब ही हम विकास की सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं, जब सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी : चंदन त्रिपाठी, कलेक्टर, कोरिया
अधिकारी कर्मचारी भी हुए शामिल : कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने आगे कहा कि यह दीपोत्सव जिले के विकास के प्रति प्रशासन की मजबूत इच्छाशक्ति और समर्पण का प्रतीक है, जो लोगों को सुशासन और सामाजिक समृद्धि की दिशा में प्रेरित करेगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों ने दीप जलाकर सहभागिता निभाई.